हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने एसएचओ कैराना को सौंपा ज्ञापन
- कहा, दहशत के साए में रह रहे गांव मामौर के हिंदू, कठोर कार्यवाही न होने पर पलायन को होंगे मजबूर
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन-पत्र सौंपकर हरियाणा के किसान देवेन्द्र देशवाल के हत्यारों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(रासुका) के तहत कार्यवाही किये जाने की मांग की है। ज्ञापन-पत्र में कहा है कि हत्याकांड के बाद से गांव मामौर के हिंदू दहशत के साये में रह रहे है। हत्यारों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही न होने पर पलायन करने पर मजबूर होंगे। Kairana
शनिवार को हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष सागर कुमार के नेतृत्व में कैराना कोतवाली में पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को एक ज्ञापन-पत्र सौंपा। बताया कि विगत 16 जून को पानीपत जनपद के गांव कुराड़ निवासी देवेन्द्र देशवाल की मामौर के जंगल में दूसरे समुदाय के युवकों ने चाकुओं से गोदने के बाद गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। हत्याकांड के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव मामौर के हिंदू दहशत के साये में रह रहे है।
ज्ञापन-पत्र में हत्यारोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(रासुका) के तहत कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। साथ ही, चेताया कि आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नही हुई तो गांव मामौर के हिन्दू पलायन करने को विवश हो जाएंगे। इस दौरान रविन, अनुज, सोनू, गौरव आदि मौजूद रहे।
यह है पूरा मामला…
विगत 16 जून को हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली खुर्द थानाक्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी किसान देवेंद्र देशवाल की चाकुओं से गोदने के बाद गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र रोहित ने गांव मामौर निवासी नदीम, शोबान व फरमान के खिलाफ स्थानीय कोतवाली पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए हत्यारोपी फरमान व नदीम को घटना वाले दिन शाम को ही गिरफ्तार कर लिया था। Kairana
आरोपी नदीम के पैर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली भी लगी थी। जबकि तीसरे आरोपी शोबान का पुलिस अभिरक्षा में मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था, जिसे विगत 26 जून को हत्या में प्रयुक्त तमंचे व छुरी के साथ में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। मामले में जनपद मुजफ्फरनगर के बघरा आश्रम के यशवीर महाराज ने भी देवेन्द्र देशवाल के हत्यारोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही किये जाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें:– एडीएम व एएसपी ने सुनी समस्याएं, 54 शिकायतों में से पांच निस्तारित