तहसील मुख्यालय पर पहुंचे भाकियू आज़ाद के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कैराना को सौंपा ज्ञापन-पत्र
- अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर धरना-प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: भारतीय किसान यूनियन आज़ाद के कार्यकताओं व पदाधिकारियों ने कांधला-घसौली मार्ग पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी कैराना निधि भारद्वाज को ज्ञापन-पत्र सौंपकर अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की है। साथ ही, शीघ्र कार्यवाही न होने पर धरना-प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी दी है। Kairana News
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन आजाद के दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी संगठन के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित चौधरी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज को एक ज्ञापन-पत्र सौंपा। बताया कि कांधला कस्बे के इस्लामपुर घसौली मार्ग पर कुछ दबंग लोगो ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। ये लोग अपने पालतू पशुओं को मार्ग के किनारे बांधते है, जिससे राहगीरों तथा वाहनों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। Kairana News
यदि कोई व्यक्ति अवैध अतिक्रमण का विरोध करता है तो आरोपी गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आते है। बताया कि यह मार्ग करीब 52 फुट चौड़ा है, लेकिन अतिक्रमण के चलते काफी संकरा हो गया है। मार्ग पर अतिक्रमण के चलते आये दिन जाम और विवाद की स्थिति बनी रहती है। ज्ञापन-पत्र में मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटवाने तथा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। वहीं, एसडीएम ने भी शीघ्र ही टीम गठित करके अवैध अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सरताज प्रधान, सरवेज चौधरी, जयकुमार, शाहरुख, फैसल, रवि, सागर आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Road Accident News: पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से पांच घायल, अस्पताल में भर्ती