उत्कृष्ट खिलाड़ी खेल कोटे में दो फीसदी आरक्षण बहाली की मांग, पूर्व उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Reservation
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

दर्जनों राज्य खेल संघों के पदाधिकारियों ने उठाया कदम | Reservation

जयपुर। प्रदेश में उत्कृष्ट खिलाड़ी खेल कोटे में दो फीसदी आरक्षण वापिस बहाल की मांग को लेकर राजस्थान राज्य खेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ ओपी माचरा के नेतृत्व में दर्जनों भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राज्य खेल संघों के पदाधिकारियों ने प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मिलकर ज्ञापन सौंपा और राज्य सरकार द्वारा जारी खेल नीति में भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेल संघों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप खेले खिलाड़ियों को राज्य सरकार की नौकरियों में दो फीसदी आरक्षण देने की मांग की गई। इसमें बहुत सारे खेल राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद से भी मान्यता प्राप्त है इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर खेल संघों की मांग को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा। Reservation

राजस्थान शूटिंग बॉल संघ के सचिव डॉ ओपी माचरा व प्रदेश मिडिया प्रभारी रामकिशोर प्रजापत ने बताया कि राजस्थान में खेल संघो की लंबे अरसे से यह मांग है कि खेल कोटे में दो फीसदी आरक्षण में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चैंपियनशिप खेले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी की भर्तियों में लाभ दिया जाए। इसी प्रकार राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता सतीश पुनिया, विधायक बलजीत यादव,अशोक लाहोटी की भी ज्ञापन देकर प्रदेश के खिलाडिय़ों की आवाज विधानसभा में उठाने की मांग की है।

इस अवसर पर राजस्थान शूटिंग बॉल संघ के सचिव डॉ ओपी माचरा, बॉल बैडमिंटन के लक्ष्मीकांत भारद्वाज, शौकत अली, कोर्फ़बाल के इंद्रप्रकाश टिक्किवाल, सपक टकरा के लक्ष्मणसिंह, बेसबॉल के ओमप्रकाश महला,किक बॉक्सिंग के करणसिंह गुर्जर, सहित खेलों के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा और खिलाड़ियों के साथ न्याय करने की बात कही। डॉ माचरा ने कहा कि सभी राज्य सरकार की भर्तियों में स्पोर्ट्स के पद खाली जा रहे है तो राज्य सरकार खेलो को फायदा देने का दिखावा क्यो कर रही है इन ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को वास्तविक फायदा देके इनका मनोबल बढ़ाये वरना मजबूरन आंदोलन के राह पे उतरना पड़ेगा। Sachin Pilot former deputy CM

यह भी पढ़ें:– फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सहित अन्य सुविधाएं सीधे पहुंचेगी घर के दरवाजे तक