बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग

Kairana News
Kairana News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग

कैराना के व्यापारियों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपा | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: कैराना के व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपकर बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के ऊपर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने हिंसा पर शीघ्र रोक न लगने पर सड़कों पर उतरकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। Kairana News

शुक्रवार को कस्बे के दर्जनों व्यापारी नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता व शिव सेवा सनातन मंडल अध्यक्ष स्वराज शर्मा के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। बताया कि बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के खिलाफ लगातार हिंसा बढ़ती जा रही है, जिसमें हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है। वहां स्थित हिन्दू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिंदुओं के मकानों को तोड़कर उनमें आग लगाई जा रही है। Kairana News

बहन-बेटियों की अस्मत तथा घरों में रखे सामान को लूटा जा रहा है। पत्र में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को अविलंब रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की गई है। साथ ही, ऐसा न होने पर सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान संदीप शर्मा, प्रदीप गोयल, अनुज मित्तल, फैजान अहमद, राकेश कुमार, मोहनलाल कुच्छल, प्रवीण कुमार, रमेश चंद्र अग्रवाल, अनिल मित्तल, अशोक हलवाई, बबली, सुशील सिंघल, रितेश जैन आदेश, विकास सिंघल, अनिल चौहान, जावेद अली, अयूब अली, राजकुमार, दीपक आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– ‘बॉर्डर पार से न होने दी जाए गैर-कानूनी गतिविधियां’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here