दुकानदार से मांगी 20 लाख रंगदारी, नहीं देने पर हत्या की धमकी

Hisar
Hisar दुकानदार से मांगी 20 लाख रंगदारी, नहीं देने पर हत्या की धमकी

Hisar (संदीप सिंहमार)। हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में एक दुकानदार से अज्ञात बदमाशों द्वारा 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि खातियान मोहल्ला लाल सड़क निवासी विनय कुमार की प्रताप बाजार में जींस क्लब नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। गत 12 अगस्त की रात करीब 8.40 बजे जब वह दुकान में बैठा था। तभी एक लड़का दुकान के अंदर आया और एक सफेद गत्ता उसके सामने रखकर चला गया। इसके बाद वह दुकान के बाहर मोटरसाइकिल पर इंतजार कर रहे दूसरे युवक के साथ बैठकर चला गया।

क्या है मामला

विनय के अनुसार युवक के जाने के बाद गत्ते पर उसने अंग्रजी में लिखे दो नाम गोलू भीम नगरिया और सन्नी मुआल पढ़े। इसके साथ ही लिखा था कि 20 लाख रुपए दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे। इस उसने तुरंत पुलिस को शिकायत दी जिसके आधार पर मामला दर्ज किया है।

वहीं, हिसार जिले के सातरोड कलां गांव के शराब ठेकेदार विपिन सहारण से भी अज्ञात बदमाशों ने एक लाख रुपए प्रति माह रंगदारी मांगी है। बदमाशों ने ठेकेदार को गत 12 अगस्त की शाम करीब चार बजे फोन करके कहा कि एक लाख रुपए महीना देना शुरू कर दो, नहीं तो ठेके पर जो मिला, उसे गोली मार देंगे। विपिन की शिकायत पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here