रोड़वेज कर्मियों ने किया चक्काजाम

Demonstration, State Tax Permit Policy, Strike, Raised, Roadways Workers, Govt

कर्मचारियों ने स्टेट करैट परमिट पॉलिसी का किया विरोध

नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। वीरवार को एक बार फिर नई परिवहन नीति को लेकर रोडवेज कर्मचारी व सरकार आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते रोड़वेज कर्मचारियोंं ने बसों के पहिए रोक दिए। नरवाना डिपू के कर्मचारियों ने नई परिवहन निति को लेकर तीसरी बार चक्का जाम किया है।

वीरवार को रोड़वेज कर्मचारियों ने स्टेट करैट परमिट पॉलिसी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। हड़ताल के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों को अपने अपन गंत्तवय की तरफ जाने के लिए घंटों बस का इंतजार करना पड़ा।

परमिट पॉलिसी को वापस ले सरकार

महासंघ के ब्लाक सचिव रामनिवास ने बताया 2016 स्टेट परमिट पॉलिसी को सरकार ने वापिस लेने का वायदा किया था लेकिन सरकार अपने वायदों से मुकर रही है। रामनिवास ने कहा कि एक तरफ तो सरकार वायदा करती है कि रोड़वेज का निजिकरण नही किया जाएगा लेकिन दूसरी ओर चोर दरवाजे से परिवहन बसों का टाईम टेबल जारी कर दिया जाता हैैैैै। रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नही करती बसों का संचालन नही करने देंगे।

नहीं होना चाहिए रोड़वेज का निजीकरण: कर्मचारी

कर्मचारी जसमेल, ईशवर, दलबीर, वीरेन्द्र, जगदीप, सत्यवान, सुखदेव, विरेन्द्र ने कहा कि जब तक परिवहन समिति का संचालन बंद नही होता है तब तक रोडवेज की बसों का संचालन नही करेंगें। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। मांग की है कि रोड़वेज का निजिकरण नही होना चाहिए और नई बसें आनी चाहिए। जिससें 70 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।