हर हफ्ते, हर घर का दरवाजा खटखटाने के बावजूद स्वास्थ्य टीमों को
- इस वर्ष पटियाला में अब तक सामने आए 665 डेंगू के मामले
पटियाला (सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई)। Patiala News: शाही शहर पटियाला में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के हर घर का दरवाजा खटखटाने के बावजूद भी इस हफ्ते ड्राई-डे के तहत स्वास्थ्य टीमों द्वारा की गई जांच के दौरान 190 स्थानों पर और घरों में डेंगू का लारवा मिला। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस लारवा को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है, इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
इस बार पूरे पटियाला जिले में अब तक 665 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. संजय कामरा ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए हर शुक्रवार मनाए जा रहे ड्राई-डे के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा गलियों और मोहल्लों में घर-घर जाकर पानी के जमा स्रोतों की जांच की गई। वहीं जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. सुमित सिंह ने बताया कि इस बार पूरे पटियाला जिले में अब तक 665 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस हफ्ते जिले भर के 39,741 घरों में पहुंचकर डेंगू लारवा की जांच की गई और 190 स्थानों पर मिले लारवा को टीमों द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। Patiala News
उन्होंने आगे बताया कि अब तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा ड्राई-डे अभियान के तहत 11,64,611 घरों का सर्वे किया जा चुका है, जिनमें 11,145 स्थानों पर मिले लारवा को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है और संबंधित परिवारों को आगे के लिए बचाव संबंधी जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि डेंगू फैलाने वाले मच्छरों से बचाव के लिए दिन के समय जाली वाले खिड़की-दरवाजे बंद रखें, दिन में मच्छर भगाने वाली रिपेलेंट जैसे आॅल-आउट आदि का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें:– हाई वोल्टेज तारों से टकराया मोटरसाइकिलों से भरा ट्रक, लगी आग, बड़ा हादसा टला















