
स्वास्थ्य विभाग ने दी सतर्कता बरतने की सलाह, किया घर-घर सर्वे
- 861 स्थानों पर मिले लार्वा को किया गया नष्ट, सिविल सर्जन ने दी जानकारी
पटियाला (सच कहूँ/नरिंदर बठोई)। Patiala News: जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों ने जिलावासियों को चिंता में डाल दिया है। अब तक जिले में डेंगू के 167 मामले सामने आ चुके हैं और स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। अधिकारियों ने बताया कि यह समय डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की पैदावार का चरम है, इसलिए दिन के समय जालीदार खिड़की-दरवाजे बंद रखें और मच्छर भगाने वाले रिपेलेंट जैसे आॅल-आउट आदि का प्रयोग करें। Patiala News
सिविल सर्जन डॉ. जगपालइंदर सिंह ने जानकारी दी कि इस सप्ताह जिले के 41,660 घरों में डेंगू लारवा की जांच की गई, जिसमें 861 स्थानों पर लारवा पाए गए जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा ड्राई डे अभियान के तहत 8,49,323 घरों का सर्वे किया जा चुका है, जिसमें 7,887 स्थानों पर मिले लार्वा को नष्ट किया गया और संबंधित परिवारों को बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया।
सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए हर शुक्रवार को ड्राई डे मनाया जा रहा है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें गलियों और मोहल्लों में जाकर घर-घर पानी के ठहरे स्रोतों की जांच कर रही हैं। इस अभियान में नर्सिंग छात्राओं और आशा वर्करों ने भी भाग लिया। उन्होंने बताया कि पटियाला के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू के इलाज की पूरी व्यवस्था है और सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। विभाग की टीमें पूरे जिले में सतर्कता से कार्य कर रही हैं।
लक्षण दिखें तो तुरंत कराएं जांच: डॉ. सुमित
जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. सुमीत सिंह ने कहा कि कहीं भी पानी को ठहरने न दिया जाए और यदि पानी ठहरता है तो उसमें काला तेल डाल दिया जाए। यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द और पूरे शरीर में पीड़ा महसूस हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डेंगू की जांच अवश्य कराएं। Patiala News
नाभा में मिले 8 नए मामले
पटियाला के हॉटस्पॉट क्षेत्रों लाहौरी गेट, बाजवा कॉलोनी, भरत कॉलोनी, नाभा रोड, सूलर, मजीठिया एन्क्लेव, सफाबादी गेट में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लार्वा मिलने पर उन्हें नष्ट किया और लोगों को डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रति जागरूक किया। नाभा के बौड़ा गेट इलाके में 8 डेंगू केस रिपोर्ट हुए हैं। एस.डी.एम. नाभा डॉ. इसमत विजय सिंह, एस.एम.ओ. डॉ. वीनू गोयल और डॉ. सुमीत सिंह ने म्युनिसिपल कमेटी व स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के साथ प्रभावित घरों तक पहुंचकर लोगों को समझाया कि बंद पड़े कूलरों का पानी निकालें और पानी के ड्रम आदि यदि भरने हों तो सप्ताह में एक बार अवश्य खाली कर सुखाएं। एस.डी.एम. ने निर्देश दिए कि बार-बार समझाने के बावजूद जिन घरों में लार्वा मिल रहा है, उनके चालान काटे जाएं।
यह भी पढ़ें:– गांव चिल्ले वाल के कुलबीर सिंह ने शहद उत्पादन में रची सफलता की गाथा