
पावन अवतार माह लाया तंदरुस्ती की सौगात
- दांतों की बीमारियों से परेशान रोगियों को मिली राहत, सैकड़ों ने उठाया लाभ
- विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी कैंप में सेवाएं
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Free Health Check-up Camp: पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में डेरा सच्चा सौदा में मानवता की सेवा का महाकुंभ चल रहा है। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से आयोजित विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का क्रम दूसरे दिन भी पूरे उत्साह के साथ जारी रहा।
मंगलवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सरसा में आयोजित शिविर के दूसरे दिन दंत रोगों (डेंटल) से संबंधित मरीजों की विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा गहन जांच की गई। सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपने दांतों व मुँह के रोगों की जांच करवाई और नि:शुल्क परामर्श व उपचार प्राप्त किया। शिविर की शुरूआत अरदास एवं ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के पावन इलाही नारे के साथ की गई। इसके पश्चात डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने मरीजों की जांच शुरू की। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में देश के विभिन्न हिस्सों से आए अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

नोएडा से डॉ. ब्रह्म सिंह चौहान, कैथल से डा. रोशन मुद्गिल, डा. रुपिंद्र मुद्गिल, डॉ. यशिका व डॉ. आर.के. गिल्होत्रा, गुरुग्राम से डॉ. राजकुमार, चरखी दादरी से डॉ. कनिका, फतेहाबाद से डॉ. अलका, डॉ. ज्योति, डॉ. अनन्या गर्ग, सरसा से डॉ. वैशाली सहित शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की टीम से डॉ. साक्षी, डॉ. तमन्ना व अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की गहन जांच कर उन्हें दांतों की सफाई, कैविटी, मसूड़ों की बीमारियों, दांतों की संरचना से जुड़ी समस्याओं पर उचित परामर्श दिया तथा जरूरतमंद मरीजों को आगे के उपचार के लिए मार्गदर्शन भी किया गया।
शिविर का आगामी कार्यक्रम इस प्रकार है:
- 14 जनवरी (बुधवार): ऑर्थो (हड्डियों से संबंधित रोग) जांच
- 15 जनवरी (वीरवार): स्त्री रोग विशेषज्ञ जांच
- 16 जनवरी (शुक्रवार): कार्डियोलॉजी (हृदय रोग) जांच
- 17 जनवरी (शनिवार): गठिया (जोड़ों के दर्द) जांच
- 18 जनवरी (रविवार): नेत्र रोग, त्वचा रोग एवं न्यूरोलॉजी (दिमाग व नसों के रोग) की जांच

यह भी पढ़ें:– पूज्य गुरु जी ने की दो और नए मानवता भलाई कार्यों की शुरूआत, जल्द पढ़ें…














