डिपो होल्डर 16 मई को देंगे चंडीगढ़ में धरना

Protest Sachkahoon

सच कहूँ/कृष्ण लौंगोवाल। राशन डिपो होल्डर यूनियन, ब्लॉक लोंगोवाल की अह्म मीटिंग ब्लॉक प्रधान गुरमेल सिंह चोटियां के नेतृत्व में सम्पन्न हुई, जिसमें जिला प्रधान सुरजीत सिंह मंगी ने विशेष तौर पर शिरकत की। मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला प्रधान सुरजीत सिंह मंगी ने कहा कि नई सरकार द्वारा बड़ी आटा मिल को लाभ पहुंचाने के लिए हमारा रोजगार दाव पर लगाया जा रहा है। गेहूँ की जगह आटा बाँटने के फैसले के साथ न सिर्फ सरकार पर सैंकड़ों करोड़ रुपए का अनावश्यक वित्तीय बोझ बढ़ेगा बल्कि आटा के गैर मानक और जल्द खराब होने की संभावना भी है।

सरकार के इस फैसले के खिलाफ और अपनी माँगों को लागू करवाने के लिए यूनियन द्वारा 16 मई को चंडीगढ़ के अनाज भवन में सूबा स्तरीय धरना दिया जा रहा है। सूबे के 19 हजार के करीब डिपो होल्डरों से कमीशन के बहाने लगाकर मुफ़्त में काम करवाया जा रहा है। कोरोना काल में भी डिपो होल्डरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जरुरतमंद लोगों तक राशन पहुँचाया था परंतु सरकार ने अभी तक कमीशन के नाम पर चवन्नी भी नहीं दी। इस मौके पर राज सिंह सरपंच, करनैल सिंह फौजी, गुरजंट सिंह, दाता राम, बबली, तलविन्दर सिंह, गुरमख ढडरियाँ, कुलविन्दर , मंगत राम, इकबाल सिंह, तेजा सिंह, पुशपिन्दर सिंह और कुलवंत सिंह भी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।