हमसे जुड़े

Follow us

11.7 C
Chandigarh
Sunday, January 25, 2026
More
    Home राज्य पंजाब गणतंत्र दिवस:...

    गणतंत्र दिवस: डिप्टी कमिश्नर व एसएसपी ने फुल ड्रेस रिहर्सल का लिया जायजा

    Patiala News
    Patiala News: डिप्टी कमिश्नर व एसएसपी ने फुल ड्रेस रिहर्सल का लिया जायजा

    पटियाला में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस फहराएंगे तिरंगा

    • 77वें गणतंत्र दिवस की जिला स्तरीय तैयारियां पूरी: वर्जीत वालिया

    पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटियाला के राजा भलिन्द्र सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पोलो ग्राउंड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई। डिप्टी कमिश्नर वर्जीत वालिया ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एस.एस.पी. वरुण शर्मा के साथ परेड का निरीक्षण करते हुए रिहर्सल का जायजा लिया। परेड कमांडर डी.एस.पी. फतेह सिंह बराड़ के नेतृत्व में रिहर्सल के दौरान मार्च पास्ट में आई.टी.बी.पी., पटियाला पुलिस की पुरुष एवं महिला टुकड़ियां, पंजाब होम गार्ड्स, एन.सी.सी. की विभिन्न टुकड़ियां, रेड क्रॉस की सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, स्काउट एंड गाइड तथा आई.आर.बी. पाइप बैंड शामिल रहे।

    डीसी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पंजाब के तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं भाषाएं तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री हरजोत सिंह बैंस राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शख्सियतों को भी सम्मानित किया जाएगा।

    समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली जाएंगी। इसके साथ ही स्कूलों की छात्राएं देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगी। पी.टी. शो में लगभग 400 विद्यार्थी भाग लेंगे, जबकि गिद्धा, भांगड़ा एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह के अंत में जहां गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं राष्ट्रगीत गाएंगी, वहीं वाणी इंटीग्रेटेड स्कूल फॉर डेफ एंड स्पेशल चिल्ड्रन के विद्यार्थी सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगे। Patiala News

    यह भी पढ़ें:– हिन्दू सम्मेलन के माध्यम से दिया गया हिंदू एकता पर जोर, भगवा रंग में दिखा कस्बा