कनाडा जाकर भी डेरा श्रद्धालु ने दिखाई ईमानदारी

Honesty

गुम हुआ मिला कीमती मोबाईल और जरूरी दस्तावेज किए वापिस

दोदा(सच कहूँ/रविपाल)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग ब्लॉक दोदा के रूप चंद इन्सां जो कि अपनी बेटी से मिलने के लिए कनाडा गए थे, ने कनाडा सिटिजन का कीमती आईफोन और जरूरी दस्तावेज वापिस कर कनाडा में भी डेरा सच्चा सौदा का ईमानदारी का झंडा बुलंद किया।

गांव सूखना अबलू के रूप चंद इन्सां पुत्र गोकुल चंद अपनी बेटी काजल इन्सां के पास जो कनाडा में स्टडी कर रही है, से मिलने के लिए गए थे, को वहां एक गिरा हुआ आईफोन, डैबिड कार्ड, क्रैडिट कार्ड और ड्राईविंग लाईसेंस मिला तो रूप चंद इन्सां ने मोबाईल के असली मालिक का पता लगाकर, जो कि वहां सिटीजन का था, को उक्त दस्तावेज और मोबाईल वापिस कर ईमानदारी का परिचय दिया। अपना मोबाईल और दस्तोवज मिलने पर केनेडियन सिटिजन ने डेरा श्रद्धालु और डेरा सच्चा सौदा का बार-बार थैंक्स किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।