शोरुम में लगी आग पर काबू पाने के लिए डेरा श्रद्धालु फायर ब्रिगेड के साथ आगे आए

Mandi Gobindgarh News
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार छत पर चढ़ने की तैयारी करते हुए सेवादार।

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने छत, दीवार और शीशे तोड़कर सामान बाहर निकाला | Mandi Gobindgarh News

मंडी गोबिंदगढ़ (सच कहूँ/रघबीर सिंह)। यहां अमलोह रोड पर स्थित एक शोरुम में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के साथ-साथ डेरा श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में आगे आए। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की बात कही जा रही है। शोरुम इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर का था। अच्छी बात यह रही कि आज रविवार होने के कारण कोई भी कर्मचारी या मालिक वहां मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि होने से बच गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचते ही डेरा श्रद्धालुओं ने मोर्चा संभाला और शोरुम की छत और शीशे तोड़कर शोरुम से काफी सामान बाहर निकाल लिया। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने 10 गाड़ी पानी खर्च कर करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया।

प्रत्यक्षदर्शी जोगिंदर पाल टोनी के मुताबिक, अंशुल इलेक्ट्रिकल नाम के इस शोरुम में आग लगने का पता तब चला जब उनके दूसरे शोरुम पर काम करने वाला नौकर दोपहर करीब एक बजे इस शोरुम से कुछ सामान लेने के लिए यहां आया। उसने इसकी सूचना मालिक को दी और मालिक ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए 10 गाड़ियां पानी खर्च किया। शाम करीब पांच बजे आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। Mandi Gobindgarh News

Mandi Gobindgarh News

डेरा श्रद्धालुओं ने संभाला मोर्चा: आग लगने की सूचना जैसे ही डेरा श्रद्धालुओं को हुई तो उन्होंने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जवानों को इसकी सूचना दी। मौके पर 85 मैंबर राजू इन्सां सहित 25 के करीब पहुंचे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने शोरुम को लगी आग को कम करने के लिए शोरुम की दीवार, छत और शीशे तोड़ दिए और जितना हो सका अंदर से सामान सुरक्षित कर बाहर निकाला गया। आग पर काबू पाने के लिए कुछ सेवादारों ने फायर ब्रिगेड का सहयोग किया।

85 मैंबर दौलत राम इन्सां राजू ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली तो उन्होंने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों को संदेश भेजकर जल्द मौके पर पहुंचने को कहा। मौके पर पहुंचे कुछ सेवादारों ने शोरुम की दीवार और शीशे तोड़ कर जितना संभव हो सका सामान बाहर निकाला ताकि आग से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। बाकी सेवादार आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड का सहयोग करते रहे। 85 मैंबर राजू इन्सां, 85 मैंबर योगेश इन्सां सहित दलजीत इन्सां, मेवा सिंह इन्सां, डॉ. बहादुर सिंह इन्सां, बबिश इन्सां, विपन इन्सां, सुशील इन्सां, संदीप इन्सां, शिंदा इन्सां, जोगिंदर पाल टोनी इन्सां, हरफूल इन्सां, दलविन्दर इन्सां, विक्की इन्सां, दीपा इन्सां, हरीश इन्सां, अजय इन्सां सहित अन्य भी उपस्थित थे। Mandi Gobindgarh News

यह भी पढ़ें:– मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई -उपायुक्त सिवाच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here