सरकारी स्कूलों के 50 हेडमास्टर प्रशिक्षण के लिए आईएमएम अहमदाबाद रवाना

Punjab Sarkar
सीएम भगवंत मान ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार (Punjab Sarkar) ने रविवार को प्रदेश के स्कूल हेडमास्टरों को विशेष ट्रेनिंग के लिए आईएमएम अहमदाबाद के लिए रवाना किया है। इससे पहले सीएम भगवंत मान ने मोहाली में आयोजित प्रोग्राम में सभी 50 स्कूल हेडमास्टरों से मुलाकात की। उन्हें बधाई देते हुए अहमदाबाद जाने के लिए बस में बिठाया। इस दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद रहे। अहमदाबाद जाने वाले हेडमास्टरों ने सीएम भगवंत मान से शिक्षा जगत में क्रांति लाने पर धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने अनुभव सांझा करते हुए शिक्षा व्यवस्था में आ रहे बदलाव बारे भी जानकारी दी। इसके बाद सीएम मान ने हेडमास्टरों की अहमदाबाद जाने वाली बस को हरी झंडी देकर रवाना किया।

इससे पहले शिक्षा मंत्री बैंस ने कहा कि आईएमएम अहमदाबाद दुनिया भर में मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के लिए मशहूर है। इसी कारण पंजाब सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों को यहां विशेष ट्रेनिंग दिलाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले राज्य सरकार चार अलग-अलग बैच के 138 स्कूल प्रिंसिपलों को सिंगापुर की मशहूर प्रिंसिपल एकेडमी से ट्रेनिंग दिलवा चुकी है।

सीएम पंजाब भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब सरकार आगामी समय में पीटीआई, डीपीआई और योगा टीचर की भर्ती भी करेगी। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के लिए काम किया जा रहा है। स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने से पहले ही आर्थिक मदद सहित अन्य प्रकार से सहयोग दिया जाएगा। इससे खिलाड़ी पूर्ण रूप से अपने खेल पर ध्यान दे सकेंगे।

पंजाब सरकार (Punjab Sarkar) ने बीते सप्ताह राज्य के स्कूल प्रिंसिपलों को शिक्षण एवं मैनेजमेंट के तौर-तरीके सिखाने के लिए सिंगापुर की मशहूर प्रिंसिपल एकेडमी के लिए रवाना किया था। इस कड़ी में 36-36 प्रिंसिपल के 2 बैच कुल 72 स्कूल प्रिंसिपल ट्रेनिंग के लिए भेजे गए। इनकी ट्रेनिंग की समय सीमा 24 जुलाई से 28 जुलाई तक रही। सीएम भगवंत मान ने कहा कि भले ही टीचिंग के नए तौर-तरीके हों या फिर पंजाब के सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को इसरो ले जाकर चंद्रयान-3 की लाइव लॉन्चिंग दिखाना, वोकेशनल कैंप लगाने हों या फिर अवकाश के समय छात्रों को अन्य गतिविधियों में शामिल करना। पंजाब सरकार शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार करने के लिए तत्पर है। स्कूल आॅफ एमिनेंस में भी कई प्रकार की गतिविधियां शुरू करने की बात कह चुके है, जिसके सकारात्मक नतीजे भी दिखने लगे हैं। समय के साथ चलना होगा, शिक्षा और शिक्षण के तरीके बदल रहे हैं।

सीएम मान (Bhagwant Mann) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते बताया कि, सभी हेड मास्टरों से मिलकर उन्हें प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं दी। सीएम मान ने कहा कि पंजाब का शिक्षा क्षेत्र हर दिन नई ऊंचाईयां छू रहा है। शिक्षा के अनूठे और अलग-अलग तरीकों को सामने लाने के लिए बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों-प्रिंसिपलों को भी हर माहौल दिया जा रहा है। प्रशिक्षण आयोजित करने का यह सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:– डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ा, मच्छरों से करें बचाव: डॉ. भवतोष शंखधर