England: देश ही नहीं विदेश में भी डेरा श्रद्धालु छाये रहते है इन कामों से…जानिये

London News
London News: देश ही नहीं विदेश में भी डेरा श्रद्धालु छाये रहते है इन कामों से...जानिये

लन्दन (सच कहूँ न्यूज़)। London News: आज के समय में जब लोगों के पास अपनों की भी संभाल करने का समय नहीं है, वहीं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु विदेशों में भी घायलों की संभाल में पीछे नहीं हटते। इसी कड़ी के तहत इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन के प्रेमी समिति 15 मैंबर व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार प्रेम इन्सां ने एक घायल व्यक्ति के इलाज में मदद कर इन्सानियत का फर्ज निभाया। London News

इस संबंधी जानकारी देते पे्रम इन्सां ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह 5:30 बजे अपनी जॉब पर जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में घायल अवस्था में सड़क पर गिरा हुआ एक व्यक्ति दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत उसकी संभाल करते उसे फस्ट एड दी व उसकी संभाल की। इस मौके राहगीरों ने सेवादार की इस सेवा भावना की भरपूर प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें:– दो दिन की बरसात ने प्रशासन के दावों की खोली पोल