तालाब में तड़प रही थी गाय, किसी ने नहीं ली सुध, लेकिन डेरा प्रेमियों को जैसे ही पता चला, तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला, लोगों ने की प्रशंसा

पूण्डरी (सच कहूँ/ऋषिपाल)। पूज्य गुरु सतं डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई के कार्य मे हमेशा अग्रणी रहती है। किसी को दुख व पीड़ा में देखकर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार तुरंत पहुंच जाते है। इसका उदाहरण पूण्डरी ब्लॉक के गांव हाबड़ी में देखने को मिला। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव के तालाब में बीते एक दिन से गाय फंसी हुई थी।

किसी भी राहगीर ने इसकी सुध नहीं ली और वह तालाब से बाहर निकलने मे असमर्थ थी। जब डेरा सच्चा सौदा के ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स के जवानों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने गाय की मदद करने की ठानी। उन्होंने रस्सी के सहारे गाय को तालाब से बाहर निकाला। इस नेक कार्य मे हाबड़ी से सतपाल इन्सां, हरविंद्र इन्सां, धर्मपाल इन्सां व बलबीर इन्सां ने गाय को सकुशल बाहर निकालकर इन्सानियत का परिचय दिया।


गायों की संभाल के लिए बने राम राज्य जैसा माहौल

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को यहां क्लिक करके फॉलो करें और देखें पूज्य गुरु जी का हर नया वीडियो और सुंदर सुंदर तस्वीरें

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट को यहां क्लिक करके सब्रसक्राइब करें और देखें पूज्य गुरू जी का हर वीडियो

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here