सरसा : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर डेरा श्रद्धालुओं ने शहर में चलाया जागरूकता व मास्क बांटने का अभियान

Mask Distribution

शहर के हर चौक-चौराहें पर हाथों में तख्तियां, बैनर लेकर वैक्सीनेशन व मास्क लगाने के लिए किया जागरुक, बांटे मास्क

  • डेरा अनुयायियों से प्रेरणा लेकर अन्य संस्थाएं भी आए आगे: एसडीएम डा. जयवीर यादव

सरसा(सुनील वर्मा)। डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार महिला-पुरुषों ने वीरवार को पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए शहर में बड़े स्तर पर कोरोना संक्रमण से बचाव बारे जागरूकता अभियान व मास्क वितरण अभियान चलाया गया। सिरसा, कल्याण नगर, शाह सतनाम जी नगर, शाह सतनाम जी पुरा, उपकार कॉलोनी सहित अन्य ब्लॉकों के सेवादारों ने शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर हाथों में तख्तियां, बैनर लेकर मास्क लगाने, वैक्सीनेशन करवाने व जिनके पास मास्क नहीं थे, उन्हें मास्क बांटकर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूक किया। इस अभियान की शुरूआत शहर के सुभाष चौक में एसडीएम डा. जयवीर यादव ने खुद मास्क बांटकर की। इस अवसर पर उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।

इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए डेरा अनुयायियों द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ में लोगों को मास्क भी बांटे जा रहे है। अन्य संस्थाओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर ऐसे कार्यो के लिए आगे आना चाहिए और वैक्सीनेशन कैंप भी लगवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क व वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इसलिए सभी को मास्क लगाकर रखना चाहिए और वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। वहीं बस स्टैंड पर अभियान की शुरूआत रोडवेज जीएम आरएस पूनियां ने किया और उन्होंने भी अभियान की प्रशंसा की। सिरसा ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां व कल्याण ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां ने बताया कि वीरवार को शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर डेरा अनुयायियों की ओर से 50 हजार से अधिक मास्क बांटे गए है और लोगों को मास्क लगाने, वैक्सीनेशन करवाने के लिए जागरूक किया गया है।

मास्क वितरण व वैक्सीनेशन को लेकर शहर के अलग-अलग चौकों पर अलग-अलग ब्लॉकों के सेवादारों की ड्यटियां लगाई गई थी। जिनमें सुभाष चौक, भगत सिंह, सिविल हॉस्पिटल, जनता भवन, होस्पिटल रोड, विशाल मेगा मार्ग में सिरसा ब्लॉक के सेवादारों ने मास्क वितरण किया। कल्याण नगर के सेवादारों ने परशुराम चौक, सुरखाब चौक, लालबत्ती चौक व सांगवान चौक पर जागरूकता अभियान चलाया। उपकार कॉलोनी की साध-संगत ने बस स्टैंड में अभियान चलाया। जहां सेवादारों ने बसों के अंदर जाकर लोगों को मास्क बांटे और मास्क पहनने व वैक्सीनेशन करवाने के लिए यात्रियों को जागरूक किया। शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत ने शाह सतनाम जी चौक तथा शाह सतनाम जी पुरा की डेरा अनुयायियों ने हुड्डा चौक, महाराणा प्रताप चौक, बाबा भूमणशाह चौक पर मास्क बांटे और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।