सराहनीय: डेरा श्रद्धालुओं ने मंदबुद्धि युवक की देखभाल की 

Sangrur News
Sangrur News: मंदबुद्धि युवक की देखभाल करते डेरा श्रद्धालु।

डेरा सच्चा सौदा के संगरूर ब्लॉक के सेवादारों ने मानवता की मिसाल पेश की

  • टीम ने युवक की संभाल कर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आश्रम में भर्ती कराया

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Sangrur News: डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक संगरूर के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने एक मंदबुद्धि युवक की देखभाल की और उसे पिंगलवाड़ा आश्रम, समाना में दाखिल करवाया। युवक धनोला के मेन रोड पर लावारिस हालत में घूम रहा था और उसकी स्थिति दयनीय थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर जुगराज सिंह ने बताया कि सूचना गज्जन सिंह बिट्टी सोइयां रोड, संगरूर ने दी थी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और युवक को संभालकर एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र संगरूर ले जाया गया। Sangrur News

पूछताछ करने पर युवक कुछ भी बताने में असमर्थ रहा और अपना स्थायी पता नहीं बता सका। इसके बाद युवक के संबंध में थाना सिटी संगरूर में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई और उसे देखभाल के लिए पिंगलवाड़ा आश्रम, समाणा में दाखिल करवा दिया गया। इस सेवा कार्य में डेरा श्रद्धालु सतपाल इन्सां और वृद्ध आश्रम बडरूखां के प्रबंधकों का भी विशेष योगदान रहा। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– ऋषिकेश के मैदानी इलाकों में भालू, हाथी से दहशत