डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए फरिश्ता बन रहे डेरा श्रद्धालु

डेरा अनुयायी बोले, पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए हम तैयार

  • रक्तदान पर डेरा श्रद्धालुओं का जताया आभार
  • कल्याण नगर के सेवादारों ने रक्तदान कर निभाया मानवता का फर्ज

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। इंसानियत के सच्चे प्रहरी डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए लगातार रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में ब्लॉक कल्याण नगर के 15 मैंबर प्रवीण इन्सां, सेवादार विकास इन्सां व नेजियाखेड़ा निवासी गुरलाल इन्सां ने बुधवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में जाकर डेंगू पीड़ित मरीजों के सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) डोनेट की। प्रवीण इन्सां ने 20वीं बार, विकास इन्सां ने दूसरी बार व गुरलाल इन्सां ने पहली बार एसडीपी डोनेट की। जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान करने पर ब्लड बैंक द्वारा डेरा श्रद्धालुओं का आभार जताया गया और उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। रक्तदाताओं ने कहा कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए भविष्य में भी वह रक्तदान करने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि दूसरों के लिए रक्तदान करके उन्हें आत्मिक शांति मिलती है।

शाह सतनाम जी कॉलेज आफ एजुकेशन ने डेंगू पीड़ितों के लिए किया रक्तदान

बुधवार को शाह सतनाम जी कॉलेज आॅफ एजुकेशन के स्टाफ व विद्यार्थियों ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में पहुंचकर डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान किया। कॉलेज प्रशासिका डॉ.चरणप्रीत कौर व प्राचार्या डॉ. रजनी बाला ने बताया कि इन दिनों डेंगू का प्रकोप चल रहा है। इसलिए उनके कॉलेज के स्टाफ व विद्यार्थियों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए ब्लड बैंक में जाकर डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी कहीं ब्लड की जरूरत होगी तो उनके सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी हमेशा तैयार रहेंगे। वहीं रक्तदान करने वाले स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी हो रही है कि उनका रक्त किसी की जिंदगी बचाने में काम आ रहा है।

यह भी पढ़ें:– पूज्य गुरु जी के इस भजन ने पाकिस्तान में मचा दी धूम

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here