पूज्य गुरु जी के इस भजन ने पाकिस्तान में मचा दी धूम

baba ram rahim song
  • ‘दुनिया दे लोको’ भजन ने पाकिस्तान में भी धूम मचाई
  • पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल रिएक्शन वदिया ने की जागो दुनिया दे लोको भजन की खूब प्रशंसा
  • नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाए – रिएक्शन वदिया पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल
  • संत छोड़े ने संतमयी , चाहे लाखों मिले असंत

सच कहूँ न्यूज , दीपक त्यागी / कुलदीप स्वतंत्र।

धार्मिक ग्रंथों में दर्ज यह पंक्ति रूहानी फकीर संतों के इस धरा पर अवतार धारण करने के  (baba ram rahim song) प्रमुख उद्देश्य की ओर संकेत करती है। रूहानी संत पीर फकीरो को चाहे बुराइयों का नाश करते समय समाज के विरोध का भी सामना करना पड़े लेकिन फिर भी सच्चे रूहानी पीर फकीर संत समाज का भला करना नहीं छोड़ते इसी उद्देश्य को लेकर संत इस धरा पर समाज से बुराइयों का खात्मा करने व समाज को राह दिखा कर स्वच्छ व स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं । इसका जीता जागता उदाहरण डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमारे समक्ष हैं जो अपने भजनों के माध्यम से समाज से नशा व अन्य बुराइयों को अपने भजनों के माध्यम से जड़ से खत्म करने का आह्वान कर रहे हैं । पूज्य गुरु जी द्वारा गाए गए भजन ‘साडी नित दिवाली व जागो’ ‘दुनिया दे लोको’ सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं । दिन भर दिन इनका क्रेज बढ़ गया है की लोग लोग इन भजनों के दीवाने हो गए हैं। ‘ जागो दुनिया दे लोको ’ को गीत का क्रेज इतना बढ़ गया है कि इस भजन कि पाकिस्तान में भी धूम मच गई है ।

हर जुबां बोल रही, नशों से बचाने के लिए, धन्यवाद गुरु जी..

पाकिस्तान के लोगो को पसंद आ रहा है यह संगीत

पाकिस्तान के के यूट्यूब चैनल रिएक्शन वदिया द्वारा इस भजन की खूब प्रशंसा की गई है । चैनल द्वारा कहा गया है के इस भजन ने लोगों के दिलों में जान डाल दी है और लोगों को जागरुक किया है । जागो यार इस नशे नू जड़ तो तो मुकाना है । नशे के पीछे लोग अपनी औलाद अपने मां-बाप तक नू पहचानन तो इंकार कर देते हैं। यह नशा कैसे आया कहां से आया । जो जवान नशे में लगे हुए हैं पता नहीं नशे से इनको क्या मिलता है । नशे से कुछ भी नहीं मिलता क्यों लोग नशा करते हैं नशा नहीं करना चाहिए । अपनी सरकार को चाहिए जो नशा बेचते हैं उनको खत्म किया जाए ।

इस गीत का एक-एक शब्द दिल को छू लेने वाला

पाकिस्तान में नशे का इतना बुरा हाल हो चुका है कि यहां की सरकारें कुर्सी के पीछे इतनी पागल हो चुकी है कि उन्हें नशे जैसी बुराई के बारे में कुछ भी दिखाई नहीं देता। उनको दिखाई नहीं दे रहा कि गरीब लोग खाने पीने को तरसते हैं उन्हें खाने-पीने को कुछ भी नहीं मिल रहा । इस भजन का संगीत बिल्कुल दिल को छू लेने वाला है और इसका संगीत इस कदर दिल को छू लेता है कि बहुत ही बढ़िया लगता है। इस गीत का एक-एक शब्द दिल को छू लेने वाला है इस वीडियो को किस तरीके से खूबसूरती से बनाया गया है जिसमें नशा बेचते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन इनको इतना महसूस नहीं होता कि यह भी किसी मां बाप के बच्चे हैं। वो कोई इंसान ही नहीं है किसी और दुनिया में रहते हैं जो नशा बेचते हैं । हमारे नेताओं को कुर्सी की पड़ी रहती है कि कुर्सी किसी न किसी तरह से प्राप्त हो जाए । जो लोग नशा बेचते हैं वो नशा नहीं करते। नशे बेचकर वह अपने महल तक बना लेते हैं । हमारा कानून कमजोर है यदि नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाए तो नशे को खत्म किया जा सकता है नशे को खत्म करना चाहिए । baba ram rahim song

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।