..जिसका कोई नहीं उसके लिए तत्पर तैयार ये योद्धा

मानसिक रूप से परेशान बुजुर्ग के ईलाज का उठाया जिम्मा

कुरुक्षेत्र। (सच कहूँ/देवीलाल बारना) जिस जीव की संभाल के लिए कोई न हो, ऐसे लोगों की मदद के लिए डेरा सच्चा सौदा के योद्धा तत्पर तैयार रहते हैं। एक नहीं बल्कि अनगिनत ऐसे उदाहरण है जब डेरा सच्चा सौदा के सेवादार इस प्रकार के लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते ही नहीं बल्कि पूरी संभाल का जिम्मा भी उठाते हैं। ऐसा ही देखने को मिला धर्मनगरी के ब्लॉक धुराला में जब ब्लॉक के 15 मैंबर मनजीत मलिक को मालूम पड़ा कि क्षेत्र के गांव बड़ाम में एक बुजुर्ग महिला ज्ञानो देवी ऐसी हैं जोकि मानसिक रूप से परेशान है और ईलाज करवाने में सक्षम नहीं है।

यह भी पढ़ें:– कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

बस फिर क्या था मनजीत मलिक अपनी गाड़ी से पहुंचे गए बुजुर्ग के घर। उन्होने पहले माता की पूरी बीमारी का पता किया और अपनी गाड़ी में बैठाकर पहले नामचर्चा घर ले गए जहां उसकी खूब सेवा की और बाद में शहर के मशहूर डॉक्टर के पास ले गए और बुजुर्ग महिला का चैकअप करवाकर उसे दवाई भी दिलवाई। मनजीत मलिक ने कहा कि उनके गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा उन्हें यह शिक्षा दी गई है कि किसी असहाय की मदद अवश्य करें।

पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से कर रहे सेवा

ब्लॉक भंगीदास संजीव शर्मा, 15 मैंबर ठाठ सिंह व लहरी सिंह ने कहा कि पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार लगातार सेवा कार्य कर रहे हैं। ब्लॉक धुराला के सेवादार लगातार दीन दुखियों की मदद में आगे बढ रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।