इस गांव की पंचायत ने किया नशा बैन, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा

DEPTH Campaign Dhanaula

हंड्याया/बरनाला(सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल/मनोज शर्मा)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा नशों के खात्मे के लिए शुरू की गई मुहिम ‘डैप्थ’ (DEPTH Campaign) रंग ला रही है, जिस पर चलते अब पंचायतें भी अपने-अपने गांवों में नशों के खात्मे के लिए सराहनीय कदम उठाने लगी हैं। पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जिला बरनाला  के गांव धनौला खुर्द की पंचायत ने भी गांव में नशा बेचने का नशों का इस्तेमाल करने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।सरपंच धनौला खुर्द कमलजीत कौर ने बताया कि नशों के बढ़ रहे प्रकोप को रोकने के लिए कमेटी गुुरूद्वारा गुरू ग्रंथ साहिब जी, कमेटी मन्दिर बाबा रामथंमन, कमेटी बाबा रविदास धर्मशाला और समूह क्लबों के पदाधिकारियों की सहमति से पंचायत द्वारा एक प्रस्ताव डालकर गांव में नशा करने वालों और बेचने वालों को सखत फटकार लगाई गई है ताकि गांव में से चिट्टा, मेडिकल और नशों को मुकम्मल रूप में खत्म किया जा सके।

उन्होंने बताया कि गांव में चिट्टा, या कोई मेडिकल नशा, चूरा-पोस्त आदि का इस्तेमाल करने सहित गांव के दुकानदारों को जर्दा, बीड़ी, सीगरेट, तम्बाकू आदि भी बेचने से मना किया गया है और उनको हिदायत दी गई है कि समूह दुकानदार 31 दिसंबर 2022 तक उक्त सभी नशे बेचने बंद कर दें क्योंकि 1 जनवरी 2023 से गांव की गलियों, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सीगरेट, बीड़ी आदि नशा करता पाया जाता है या फिर कोई दुकानदार नशों को बेचता पाया जाता है तो उसे 500 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

सरपंच कमलजीत कौर सहित समूह पंचायत और विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों ने उक्त कार्य में सरकार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अलावा गांव की विभिन्न संस्थाओं से सहयोग की मांग की है। इसी तरह कोठे गुरू की पंचायत द्वारा भी सरपंच मनजीत कौर के नेतृत्व में नशों विरोधी प्रस्ताव डालकर समाज को सुधारने में सराहनीय योगदान दिया गया है। इस मौके उक्त के अलावा सरपंच कमलजीत कौर के पति गुरजीत सिंह, सरपंच मनजीत कौर के पति साधू राम, पंच रुपिन्दर ढिल्लों, पंच लखवीर दास, पंच हरबंस सिंह, पंच सन्दीप कौर, पंच लखविन्दर कौर, पंच सुरजीत कौर, गुरूद्वारा कमेटी प्रधान गुरिन्दरपाल सिंह, भगत रविदास कमेटी प्रधान मेला सिंह, प्रधान बाबा राम धम्मन बूटा राम आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।

पुलिस की मदद से करवाएंगे इलाज

धनौला खुर्द की पंचायत द्वारा डाले गए प्रस्ताव अनुसार गांव में नशे के टीके लगाने या मेडिकल नशा करने वालों को पकड़कर पुलिस की मदद से इलाज के लिए उनको अस्पताल में दाखिल करवाया जाएगा। इसके अलावा अगर गांव का कोई भी व्यक्ति शराब बेचता पकड़ा गया तो उसे पुलिस के हवाले किया जाएगा।

‘डैप्थ’ मुहिम (DEPTH Campaign) ने किया प्रभावित : गुरजीत सिंह

सरपंच के पति और समाज सेवी गुरजीत सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई ‘डैप्थ’ मुहिम ने उनको बेहद प्रभावित किया है। इसके बाद एक धार्मिक संस्था द्वारा भी उनको नशों के विरूद्ध डटने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिसके बाद उन्होंने गांव की अन्य कमेटियों और क्लबों के पदाधिकारियों के सहयोग से नशों के विरूद्ध प्रस्ताव डाला है, जिसके तहत गांव में नशों का प्रयोग करने और बेचने पर मुकम्मल पाबन्दी लगाई गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।