पावन एमएसजी भंडारे में खुशी में लन्दन की साध-संगत ने किया 39 यूनिट रक्तदान व प्लाजमा दान

Blood Donation

लंदन (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा द्वारा 159 मानवता भलाई (Welfare Works) के कार्य लगातार किए जा रहे हैं औ देश-विदेशों की साध-संगत लगातार इन मानवता भलाई कार्यों में जुटी हुई है। इसी कड़ी के तहत इंग्लैंड की साध संगत द्वारा पावन एमएसजी भंडारे की खुशी में 15 मैंबर नरेन्द्र इन्सां व ब्लाक प्रेमी सेवक कर्मजीत इन्सां के नेतृत्व में एक रक्तदान कैंप लगाया गया, जिसमें 39 यूनिट रक्तदान व एक यूनिट प्लाजमा दान किया गया।

Blood Donation

नेशनल हैल्थ सर्विसेज ब्लड एंड ट्रांस्पलांट वैस्टफील्ड के शैफर्डज बुश डोनर सैंटर के फ्लेबोटोमिस्टस मिस्टर आदिल ने साध-संगत को इस रक्तदान कैंप के लिए बधाई देते डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों की भरपूर प्रशंसा की। इस रक्तदान कैंप में साध-संगत ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के नेतृत्व में बहुत ही उत्साह से हिस्सा लिया। वहीं अस्पताल स्टाफ सदस्यों ने इस रक्तदान कैंप के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व साध -संगत का तहेदिल से धन्यवाद किया। अस्पताल के स्टाफ सदस्यों ने बताया कि धन्य हैं पूज्य गुरु जी, जिनकी पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए Ñसाध-संगत लगातार मानवता भलाई के कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें:– Hair Tips: बाल इतनी तेजी से बढ़ेंगे, आप खुद हैरान हो जायेंगे, जानिये कैसे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here