जिलास्तरीय योगा प्रतियोगिता एवं ट्रायल में छाया शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान

Sirsa News
योग प्रतियोगिता व ट्रायल में भाग लेते प्रतिभागी।

45 प्लस में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान से पदम कुमार व निर्मला देवी रही अव्वल

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। स्थानीय झूंथरा धर्मशाला में जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोएिशन सरसा द्वारा रविवार को एक दिवसीय जिलास्तरीय योगा (Yoga) प्रतियोगिता एवं ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। लड़कियों की 8 से 10 आयु वर्ग में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की सरगम इन्सां ने पहला, 10 से 12 आयु वर्ग में संस्कार योग केंद्र कागदाना की आयना प्रथम व शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की स्नेहा लाठर ने द्वितीय, यहां की अनवी व सानवी यादव ने क्रमश: तीसरा व चतुर्थ स्थान हासिल किया। Sirsa News

लड़कियों की 12 से 14 आयु वर्ग में संस्कार योग केंद्र कागदाना की पूजा ने पहला, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की कर्मदीप ने दूसरा, यश्मीन ने तीसरा व गुरलीन ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। लड़कियों की 14 से 16 आयु वर्ग में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की कायना नारंग ने पहला, एसवाईके कागदाना की सरैना ने दूसरा व शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की आरजू ने तीसरा व सुमेघा ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। इसी आयु वर्ग के लड़कों में संस्कार योग केंद्र कागदाना का मनीष, कृष्ण, साहिल ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। 16 से 18 आयु वर्ग में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की रीतू ने पहला स्थान अर्जित किया। Sirsa News

18 से 21 आयु वर्ग में एसवाईके कागदाना की ममता ने पहला व शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की अमृत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 21 से 25 आयु वर्ग लड़कियों में ढ़ुकड़ा की सुदेश ने पहला व शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की दिलप्रीत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 35 से 45 आयु वर्ग महिलाओं में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की सीमा ने पहला स्थान प्राप्त किया। 45 साल से अधिक आयु वर्ग महिलाओं में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की निर्मला देवी व पुरुषों में इसी संस्थान के पदम कुमार ने पहला स्थान अर्जित किया। इस अवसर पर जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोएिशन के चेयरमैन भीम झूंथरा, सचिव प्रो. आरसी लिंबा सहित अन्य योग प्रशिक्षण मौजूद रहे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– बेटियों की शादी में डेरा प्रेमियों ने बढ़ाया मदद का हाथ