पानीपत के डेरा श्रद्धालुओं ने किया कुछ ऐसा…जिसकी सब कर रहे हैं तारीफ, देखें

Welfare Work

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। जब तक जिएंगे तब तक मानवता भलाई कार्य (Welfare Work) करते रहेंगे ऐसी सोच लेकर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र की साध-संगत मानवता भलाई के 159 कार्यों में हमेशा आगे रहती है। इन्हीं में से एक कार्य है जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग करना।

इसी के तहत गुरुवार को जिला ब्लॉक पानीपत की साध-संगत ने चांदनी बाग कालोनी में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी की शादी में सहयोग करते हुए जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया। जानकारी के अनुसार 85 मेंबर कमेटी सदस्य सुमन इन्सां ने बताया कि चांदनी बाग कालोनी रहने वाली एक बेटी इसके माता-पिता नहीं है और वह बेटी अपनी दादी के पास रहती है। परिवार की आर्थिक हालत ठीक न होने के चलते वो अपनी पोती की शादी की खर्च उठा पाने में असमर्थ था। इस पर बेटी की दादी ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारो से अपनी पोती की शादी में आर्थिक मदद के लिए अर्जी लगाई। Welfare Work

इस पर ब्लॉक की साध-संगत ने माता के घर पहुँच कर परिवार को जरूरी सामान व शगुन देकर सहायता प्रदान की। साध-संगत द्वारा बेटी की शादी में एक डबल बेड, दो गद्दे, बेड शीट, पिलो, लेडीज सूट जेंट्स सूट टेबल, कुर्सी, ट्रक आदि जरूरत का सामान दिया। इस अवसर पर 85 मैंबर सुमन इन्सां, 85 मैंबर रमेश इन्सां, 85 मैंबर उषा,85 मैंबर सुनीता,15 मैबर पुष्पा इन्सां,ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां, सजय इन्सां, लाड सिंह आदि साध-संगत मुख्य रूप से मौजूद रही। Panipat News

यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सम्मानित