शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सम्मानित

Sirsa News
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग को सम्मानित करते हुए संस्था के सदस्य।

सराहनीय: अजीज प्रताप सिंह खोसा फाउंडेशन ने दिया सम्मान | Sirsa News

ऐलनाबाद (सच कहूँ/सुभाष)। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा ‘आपदा में राहत’ देने के लिए गठित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग (Shah Satnam Ji Green S Welfare Force Wing) को सामाजिक संस्था अजीज प्रताप सिंह खोसा फाउंडेशन द्वारा घग्गर बांध को मजबूत करने व बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया। अजीज प्रताप सिंह खोसा की याद में शहर की अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे हिसार डिवीजन के असिस्टेंट कमिश्नर शाश्वत सांगवान ने रक्तदान किया।

वहीं वशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमीर चंद मेहता, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र बंसल व सत्यवीर डागर फरीदाबाद ने विशेष रूप में शिरकत की। इस रक्तदान शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैंक सरसा व श्री गुरु गोविंद सिंह चेरीटेबल ट्रस्ट बठिंडा की टीम के सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। गौरतलब है कि पूर्व कांग्रेस जिला सरसा अध्यक्ष एडवोकेट मलकीत सिंह खोसा के पौत्र व आढ़ती एसोसिएशन के उपाध्यक्ष समाजसेवी अमरपाल सिंह खोसा के पुत्र अजीज प्रताप सिंह खोसा, जिनका सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था। उनकी याद में बनाई गई संस्था अजीज प्रताप सिंह खोसा फाउंडेशन द्वारा प्रताप सिंह की छठी पुण्य तिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। Sirsa News

इस दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य संदीप इन्सां, डॉ. रूप सिंह बराड़ इन्सां, सोहनलाल इन्सां व अंकित इन्सां ने स्मृति चिन्ह प्राप्त करते हÞुए संस्था अजीज प्रताप सिंह खोसा के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और शहर की सरसा रोड पर स्थित नामचर्चा घर में पहुंचकर सभी डेरा अनुयायियों के साथ मिलकर पवित्र नारा व विनती शब्द लगाकर स्मृति चिह्न नामचर्चा घर में सुशोभित किया। Sirsa News

संस्था के अध्यक्ष अमर पाल खोसा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में होनहार बच्चों व घग्गर नदी में आई बाढ़ के दौरान समाज सेवा में अग्रणी संस्थाओं को सम्मानित किया गया है। जिसमें डेरा सच्चा सौदा की तरफ से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हमेशा ही इंसानियत की भलाई के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर सेवा करते हैं। जहां भी प्राकृतिक आपदा आती है वहां डेरा सच्चा सौदा बढ़-चढ़कर सहयोग करता आ रहा है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– G20 Summit: जी-20 की मेजबानी और भारत की बढ़ती अहमियत