बुधरवाली में रविवार को पावन भंडारा मनाएगी राजस्थान की साध-संगत

21 अगस्त को 11 से 1 बजे तक होगा विशाल आयोजन

सादुलशहर। (सच कहूँ न्यूज) डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह का विशाल भंडारा राजस्थान की साध-संगत मौजपुर गांव बुधरवाली दरबार में मनाएगी। 21 अगस्त को सुबह 11 से 1 बजे तक गुरु गुणगान किया जाएगा। विशाल स्क्रीनों के माध्यम से पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों का प्रसारण किया जाएगा। पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में उत्साह की लहर है और अपने-अपने ब्लॉक में साध-संगत पावन भंडारे पर आने की तैयारियों में जुटी हुई है।

राजस्थान प्रदेश कमेटी के सेवादार रणजीत इन्सां, बलजीत इन्सां, गोकुल इन्सां, दिलराज इन्सां व सोहनलाल पटवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि 21 अगस्त को राजस्थान की संगत बुधरवाली दरबार में पूज्य गुरु जी का पावन जन्म माह का भंडारा मनाने जा रही है, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विभिन्न कमेटियों के जिम्मेवार व सेवादार पावन दरबार में पहुंच गए हैं और तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि विशाल स्तर पर होने वाले इस पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में विशेष उत्साह है और ब्लॉकों में डोर टू डोर साध-संगत को आने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here