हमसे जुड़े

Follow us

12.8 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More

    ठिठुरती सर्दी में सेवा की गर्माहट, राजसिंधु ब्लॉक की साध-संगत ने बांटे कंबल

    Uchana News
    Uchana News: जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्य

    उचाना/राजसिंधु (सच कहूँ न्यूज़)। Rajsindu Block News: कड़ाके की सर्दी में जब गरीब व मजदूर वर्ग के लिए रातें और भी कठिन हो जाती हैं, ऐसे समय में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत उनके लिए सहारा बनकर सामने आई। ब्लॉक राजसिंधु (करसिंधु), जिला जींद की साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए मानवता भलाई का एक प्रेरणादायक कार्य किया। साध-संगत ने क्षेत्र के भट्टों व जरूरतमंद बस्तियों में पहुंचकर गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए, जिससे ठंड से राहत मिल सके। Uchana News

    इस सेवा कार्य में ब्लॉक प्रेमी सेवक मनजीत इन्सां, सतनाम इन्सां, सतीश इन्सां, सुरेश इन्सां पालवा के साथ-साथ शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने निस्वार्थ भाव से सेवा निभाई। सभी सेवादारों ने मिलकर जरूरतमंदों तक स्वयं पहुंचकर कंबल भेंट किए और उनके हाल-चाल भी जाने। सेवादारों का कहना था कि डेरा सच्चा सौदा में सिखाई जाती सेवा, त्याग और करुणा की भावना ही उन्हें ऐसे कार्यों के लिए प्रेरित करती है। साध-संगत के इस मानवीय प्रयास से जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत व संतोष की झलक देखने को मिली। क्षेत्रवासियों ने इस पहल को समाज के लिए अनुकरणीय बताया। Uchana News

    यह भी पढ़ें:– नगर निगम ने छोटी लाइन व रेलवे रोड से हटाए अवैध होर्डिंग व अतिक्रमण