हमसे जुड़े

Follow us

12.8 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More

    Welfare Works: संगतपुरा ब्लॉक की साध-संगत बनी जरूरतमंदों की ढाल, सर्दी में बांटी सेवा की सौगात

    Jind News
    Jind News: जरूरतमंदों को शाले वितरित करती हुई बहने ।

    संगतपुरा/जींद (सच कहूँ न्यूज़)। Sangatpura News: पावन एमएसजी अवतार माह की खुशियों को सेवा और करुणा के रंग में रंगते हुए ब्लॉक संगतपुरा, जिला जींद की साध-संगत ने मानवता भलाई का अनुकरणीय कार्य किया। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं को जीवन में उतारते हुए साध-संगत ने कड़ाके की सर्दी से जूझ रहे गरीब व असहाय परिवारों के बीच कंबल व गर्म कपड़े वितरित किए। साध-संगत ने भट्टों व गरीब बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को गर्म वस्त्र भेंट किए। Jind News

    सच्ची नम्र सेवादार बहन बिमला इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी के पावन वचन है कि खुशी बांटने से ही बढ़ती है और यही भावना साध-संगत को सेवा के लिए प्रेरित करती है। इस सेवा कार्य में बहन बिमला इन्सां, अनिता इन्सां, बबली इन्सां, तीजो इन्सां, प्रमिला इन्सां व नीरु बजाज सहित अन्य सेवादार बहनों ने पूरी निष्ठा से योगदान दिया। जरूरतमंदों के चेहरों पर सुकून और संतोष देख साध-संगत को आत्मिक शांति की अनुभूति हुई। क्षेत्रवासियों ने इस सेवा कार्य को मानवता के लिए प्रेरणास्रोत बताया। Jind News

    यह भी पढ़ें:– 200 नशीली गोलियों सहित तीन काबू, 252 ग्राम अफीम सहित एक गिरफ्तार