सरदारशहर की साध संगत ने किए मानवता भलाई कार्य

सरदारशहर। (सच कहूँ न्यूज) ब्लॉक सरदारशहर की साध संगत द्वारा 7 अति जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन व गर्म कम्बल वितरण किए गए। आज डालमाण नाम चर्चा घर में ब्लाक सरदारशहर की साध संगत द्वारा शाह सतनाम सिंह जी महाराज का अवतार माह बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें ब्लॉक सरदारशहर के खेजङा से ब्लॉक भंगीदास गौरीशंकर इंसा हेतराम हरलाल हेमंत दलीप कुमार धरमचंद बनवारी दास लालचंद फरसदास डालमाण से 45 मैम्बर बजरंगलाल आसाराम मनफूल महेन्द्र कुमार सुभाष श्रवण कुमार दोलाराम सारण पालाराम प्रभु राम सरपंच प्रतिनिधि मालाराम सरदारशहर से जयचंद वरधीचंद बाबूलाल ओमप्रकाश जी आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित हुए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here