विधवा महिला रोशनी देवी का सपना हुआ साकार

Welfare Work
सेवा कार्य में जुटे डेरा सच्चा सौदा के सेवादार व बनने के बाद मकान का दृश्य।

इंसानियत: ग्रामीणों ने डेरा सच्चा सौदा की आशीर्वाद मुहिम को सराहा

  • सिर ढकने के लिए मिली पक्की छत | Welfare Work
  • एक दिन में दो कमरे, रसोई, बाथरूम व चारदीवारी सहित बनाकर दिया पूरा घर | Welfare Work

सिलवाला खुर्द (सच कहूँ/जगजीत सिंह)। धन्य हैं डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, जिनके अनुयायियों ने मात्र एक आह्वान पर उसे पूरा घर बनाकर दिया। ये शब्द हैं उस असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिला रोशनी देवी के। जिसके पास कल तक अपना सिर ढकने के लिए छत तक नहीं थी। रोशनी देवी पत्नि स्व. पप्पूराम सिलवाला खुर्द ब्लाक के गांव 7-डीबीएल की रहने वाली है। जिसके पति की लम्बी बिमारी के चलते दो वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। उनकी पांच लड़कियां है। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। परिवार बिल्कुल जर्जर हुए मकान में रह रहा था। Welfare Work

Welfare Work

परिवार की स्थिति को देखते हुए साध-संगत ने आशियाना मुहिम के तहत उनका मकान बनाकर देने का निर्णय लिया। जिसके पश्चात साध-संगत ने मिलकर उनका पूरा मकान बनाकर दिया। मकान बनाने के सेवा कार्य में जिम्मेवारों, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्यों व साध-संगत ने पूरा सहयोग दिया। इस मौके पर 85 मेंबर सुखमन्दर सिंह, मनोज कुमार, कृष्ण कुमार, रणवीर सिंह, राजेश कुमार, रघुवीर सिंह, मेजर सिंह, 85 मेंबर बहनें सुखविंदर कौर, प्रेमलता, ममता, सोनी, ब्लाक के प्रेमी सेवक राजेंद्र कुमार, ब्लाक के सभी गांवों के 15 मेंबर भाई/बहनों के अलावा अन्य साध-सगत ने सेवा कार्य में भाग लिया। Welfare Work

जिम्मेवारों ने बताया कि रोशनी देवी की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आशियाना मुहिम के तहत एक दिन में उनके पुराने मकान को तोड़कर पूरा घर बनाकर दिया गया है। जिसमें दो कमरे, एक रसोई, बाथरूम व चारदीवारी की गई है।

यह भी पढ़ें:– सेवादारों के ऐसे सेवा जज्बे को सलाम, जो बढ़ा रहे अपने गुरू की शान