Welfare Work: डेरा श्रद्धालुओं ने दर्द से तड़प रहे पिल्ले की ली सुध

Sirsa News
Sirsa News: डेरा श्रद्धालुओं ने दर्द से तड़प रहे पिल्ले की ली सुध

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Welfare Work: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पशु-पक्षियों के दर्द को भी अपना दर्द समझकर उनकी संभाल-देखभाल करते हैं। इसी कड़ी के तहत डेरा श्रद्धालुओं ने दर्द से तड़प रहे एक कुत्ते के पिल्ले की देखभाल की, जोकि पांव जलने के कारण बहुत पीड़ित था। कुत्ते के पिल्ले को कांटे आदि लगने से उसकी आंख भी खराब हो गई थी और पैर में भी चोटें आ गई थीं। पैर में चोट लगने के कारण उसके जख्मों में कीड़े पड़ गए थे। Sirsa News

इस बारे में पता चलने पर गांव शाहपुर बेगू रोड स्थित सच पेट्रोल पंप के पास रहने वाली डेरा श्रद्धालु ओमवती इन्सां व उनकी बेटी डिंपल इन्सां ने दर्द से तड़पते पिल्ले की सुध ली। उसे नहलाया और बाद में जख्मों को साफ कर दवा लगाई। जिससे कीड़े कुत्ते के पिल्ले के पांव से बाहर आने लगे। कीड़े बाहर निकलने के बाद उसे बहुत आराम मिला। इसके बाद डेरा श्रद्धालु बहनों ने कुत्ते के पिल्ले को ड्रॉप से दूध पिलाया। इस सेवा कार्य में बहन रानी इन्सां व मनजीत इन्सां ने भी सहयोग किया। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Gold-Silver Price Today: दिवाली से पहले ही सोना शिखर पर! कीमतें हाई