गर्भवति महिला को रक्त की पड़ गई अचानक जरुरत, एक कॉल पर पहुँच गई डेरा सच्चा सौदा की संगत

Blood Doantion
बरवाला में रक्तदान के बाद ब्लड बैंक में मौजूद ज्योति इन्सां।

इन्सानियत की मिसाल | Blood Doantion

बरवाला (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी कड़ी में बरवाला की रहने वाली सेवादार ज्योति मस्ताना इन्सां ने मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल, बरवाला के एक निजी अस्पताल में एक गर्भवति महिला को डिलिवरी के दौरान अचानक रक्त की जरुरत पड़ गई। Blood Doantion

जिस ब्लड़ ग्रुप की जरुरत थी, वो मिल नहीं रहा था। ऐसे में ब्लड़ बैंक के चिकित्सकों द्वारा सेवादार बजरंग सोनी इन्सां से संपर्क साधा गया, जिसके बाद उन्होंने इस बारे में ज्योति मस्ताना इन्सां पत्नी दलीप इन्सां से फोन के जरिये संपर्क साधा। जिसके बाद ज्योति इन्सां तुरंत अस्पताल के ब्लड बैंक में गई और वहां रक्तदान किया। जिस महिला की डिलिवरी होनी थी, उसके परिजनों ने ज्योति का शुक्रिया अदा किया। इस पर ज्योति इन्सां ने कहा कि ये सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं का असर है जो उन्होंने हमें इस काबिल बनाया कि हम दूसरों की जरुरत पड़ने पर मदद कर सकें।

यह भी पढ़ें:– Haryana CET: हरियाणा में CET परीक्षा पर लगी रोक हटी, अब इस तारीख को होगा एग्जाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here