Eye Donation: मरकर भी देखेंगी ये जहान, माता करनैल कौर इन्सां ने कर्म किया ये महान!

Eye Donation
बेटा बेटी एक समान की सार्थकता सिद्ध करते हुए बेटियों ने दिया माँ की अर्थी को कंधा

रतिया (सच कहूँ न्यूज/तरसेम सैनी, शामवीर)। ब्लॉक रतिया की एक माता ने अपनी इच्छा के अनुरूप परिजनों के माध्यम से मरणोपरांत आंखें दान (Eye Donation) करके महान कार्य किया है। जानकारी अनुसार ब्लॉक हडोली के बलदेव सिंह इन्सां व ब्लॉक रतिया की रक्तदान व नेत्रदान कमेटी के सदस्य मास्टर काहन सिंह इन्सां की माता करनेल कौर इन्सां (81) पत्नी सचखंड वासी गुरचरण सिंह इन्सां शुक्रवार को अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर सतगुरु के चरनों में सचखंड जा विराजी। उनकी इच्छा अनुसार करनैल कौर के परिवारिक सदस्यों द्वारा उनकी आंखें दान की गई। जहां यह आंखें किसी जरूरतमंद को लगाकर किन्हीं दो अन्धेरी जिÞन्दगियों में उजाला करेंगी। Eye Donation

वहीं उनके पैतृक गांव ब्लॉक हडोली के गांव चनकोठी में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां करनैल कौर इन्सां का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बताए रास्ते पर चलते हुए दीन दुखियों की मदद में लगा हुआ है। वहीं मास्टर काहन सिंह इन्सां भी ब्लॉक रतिया की नेत्रदान व रक्तदान कमेटी के सदस्य बनकर दीन दुखियों की मदद में हर समय तैयार रहते हैं। करनैल कौर इन्सां के बड़े पुत्र बलदेव सिंह इन्सां भी बतौर सात मेंबर रहकर ब्लॉक हडोली में अपनी सेवाएं अर्पित कर चुके हैं। Welfare Work

डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा अनुसार बेटियों ने दिया कंधा

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई मुहिम बेटा बेटी एक समान की सार्थकता सिद्ध करते हुए उनकी बेटियों में लवप्रीत इन्सां, अमनदीप इन्सां, नवदीप इन्सां,सन्दीप इन्सां ने कन्धा दिया। इस मौके पर रतिया से प्यारेलाल इन्सां, विजय सोनी इन्सां, ओमप्रकाश चोपड़ा इन्सां,लोकराज इन्सां, मिट्ठू इन्सां, प्रेमी सेवक रजनीश इन्सां, राम कुमार सचदेवा, हडोली से सोहनलाल इन्सां, मास्टर सतपाल इन्सां, महेंद्र इन्सां, मिट्ठू इन्सां, डॉक्टर जयपाल इन्सां, रतनगढ़ से शामवीर इन्सां के अलावा गणमान्य व्यक्ति व साध संगत मौजूद थी।

यह भी पढ़ें:– Communalism: रोम-रोम में राम और खुदा है, फिर क्यूँ ये समाज जल रहा है !