डेरा अनुयायी ने 25 जरुरतमदों को दिया राशन, राहगीरों के लिए लगाई ठंडे-मीठे जल की छबील

Welfare Work

बठिंडा। धर्म और न्याय के रक्षक और शान्ति के पुंज श्री गुरु अर्जुन देव जी को उनके शहादत दिहाड़े मौके नमन करते कृष्ण जिन्दल इन्सां और उनके सुपुत्र धीरज जिन्दल इन्सां (जिन्दल डिपार्टमेंटल स्टोर एमएसजी वाले) द्वारा आज स्थानीय डबवाली रोड पर स्थित गौशाला में पहुँचकर 25 जरुरतमन्द परिवारों को राशन बांटा गया। इसके अलावा अपनी दुकान आगे से निकलने वाले राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडे मीठे जल की छबील भी लगाई गई।

पारिवारिक सदस्यों द्वारा गौशाला में काम करते परिवारों के लिए चाय के साथ बिस्कुट की सेवा भी की गई। इस मौके पर कृष्ण जिन्दल इन्सां ने कहा कि श्री गुरु अर्जुन देव जी ने समय की सरकारों द्वारा दिए गए अकथनीय अत्याचार को अकाल पुरुष के भाने को मीठा करके माना। आज गुरु साहिब जी को उनके शहादत दिवस मौके याद करते हुए गुरु साहिब द्वारा दिखाए गए मानवता के भले की रास्ते पर चलते हुए जरुरतमन्द परिवारों की मदद की गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here