पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी में झूमा पंजाब

Dr. MSG

जिम्मेवारों ने साध-संगत को मानवता भलाई के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए किया प्रेरित

  • साध-संगत ने नाच-गाकर मनाई खुशी

राजपुरा (सच कहूूँ/अजय कमल) राजपुरा केनामचर्चा घर में अपने प्यारे सतगुरू के आगमन की खुशी में दो ब्लॉकों की सांझी नामचर्चा हुई। जिसमें ब्लॉक द्वारा नामचर्चा घर में सजावट और बहनों द्वारा जागो निकालकर खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर डेरा सच्चा सौदा पंजाब के 45 मैंबरों जगदीस इन्सां, कुलवंत राए इन्सां पहुंचे, जहां उन्होंने साध-संगत के साथ बात करते हुए खुशी का इजहार किया वहीं उन्होंने साध-संगत को मानवता भलाई के कार्यांे में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। (Ram Rahim)


इस मौके कविराजों ने शब्दवाणी की। सारी साध-संगत में अजीब रूहानियत की खुशी नजर आ रही थी। इस मौके ब्लॉक राजपुरा के 15 मैबर राजेस इन्सां, बहादर इन्सां, अवतार इन्सां, ग्यान इन्सां, अशोक इन्सां, परसोतम इन्सां, मंगल इन्सां, सन्नी इन्सां, सुरेश इन्सां, सरदारा इन्सां, सुजान बहनें सुनीता इन्सां, संतोश इन्सां, आशा इन्सां, राम प्यारी इन्सां, सोना इन्सां, रानी इन्सां व भारी तादाद में साध-संगत ने नाच-गाकर खुशी मनाई। (Ram Rahim)

पटियाला। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु अभिजीत सिंह गांव लचकानी और दर्शन सिंह स्युना ब्लॉक हरदासपुर ने राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला में एक जरूरतमंद महिला को बरसात में अस्ताल पहुंचकर रक्तदान कर उसकी जिंदगी बचाई। ब्लॉक हरदासपुर के भंगीदास तलविन्दर कुमार इन्सां ने बताया कि ब्लॉक में जब भी किसी सेवादार को सेवा के लिए बुलाया जाता है तो वह न तो गर्मी की परवाह करते हैं और न ही बारिश-आंधी की, बिना परवाह किए तुरंत पहुंच जाते हैं। यह जज्बा पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए आता है। (Ram Rahim)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here