ग्राम ओलंपिक खेलों की तैयारी में मददगार बनी साध-संगत 8 बीघा के खेल मैदान को किया आप सुथरा

 ब्लॉक धरिंगावाली की साध संगत द्वारा स्कूल के खेल मैदान की सफाई

श्रीगंगानगर। (सच कहूँ न्यूज) 29 अगस्त से शुरू हो रहे ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारियों में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत सबसे बड़ी मददगार बनकर सामने आई है। ब्लॉक धरिंगावाली की साध संगत ने  स्कूल परिसर में आठ बीघा में बना खेल मैदान जो कि बारिश के कारण बहुत ही ज्यादा मात्रा में घास फूस व झाड़ियों से भर गया था। स्कूल की अपील के बाद शाही दरबार से कुछ ही घंटों में मैदान को समतल कर दिया। ब्लॉक जिम्मेवार अशोक लखिया ने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य निर्मला चारण द्वारा कुछ दिन पहले ब्लॉक के जिम्मेवारों व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग को लिखित में मैदान की सफाई के लिए निवेदन किया था जिस पर ब्लॉक के जिम्मेवारों द्वारा उनका आवेदन राजस्थान के 45 मेंबर भाइयों के मार्फत सिरसा दरबार में मैनेजमेंट को भिजवाया गया, वहां से परमिशन मिलने के बाद स्कूल प्रबंधकों से मिलकर  26 अगस्त दिन ब्लॉक की ओर से सफाई के लिए तय किया गया।

ब्लॉक की साध संगत ने सुबह 8 बजे नारा लगाकर विनती का शब्द बोल कर सफाई का कार्य शुरू कर मात्र 8 घंटे में सारा मैदान बिलकुल साफ कर दिया। प्रधानाचार्य ने अपने हाथों से सफाई का शुभारंभ किया,उसके बाद देखते ही देखते इतना बड़ा मैदान साफ हो गया। जिम्मेदारों ने बताया कि स्कूल प्रशासन व सभी को ये कार्य बहुत ही मुश्किल लग रहा था लेकिन साध संगत को अपने सतगुरु पर पूर्ण विश्वास था की काम तो सतगुरु ने ही करना है हमारे तो कर्म ही काटने है। सेवा कार्य में ब्लॉक भंगीदास अमरजीत इन्सां,15 मेंबर डॉ वेद प्रकाश इन्सां, जलंधर इन्सां, रतनाराम इन्सां, पूर्ण राम , काला सिंह , मोहन लाल , बलकरण इन्सां, अशोक इन्सां,  ग्रामीण भंगीदास किरपाल इन्सां, सतीश इन्सां, मुख्तियार इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के भाई बहन,सुजान बहनों सहित ब्लॉक के लगभग 150 सेवादार भाई बहनों ने सेवा में भाग लिया।

प्रिंसिपल ने साध-संगत की प्रशंसा

खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मैदान को साफ सुथरा बनाने का अनुकूरणीय कार्य को साध संगत ने सफलता पूर्वक पूरा किया है इसके लिए मैं पूरे पूरी सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग का आभार व्यक्त करती हूं ।
निर्मला चारण प्रधानाचार्य

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here