खुशियों के मौके पर मानवता भलाई के कार्य करने नहीं भूलते डेरा अनुयायी

Work for Humanity sachkahoon

बहन की सालगिरह पर किया रक्तदान

सच कहूँ/मुकेश, हाँसी। डेरा सच्चा सौदा अनुयायी आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। समाज में जहाँ कहीं भी खून की जरूरत आन पड़ती है, उसी वक़्त डेरा अनुयायी खूनदान के लिए पहुँच जाते हैं। इसी कड़ी में मुकेश इन्सां ढाणी पाल व प्रवीण कुमार ढाणी राजू ने अपनी बहन की पहली सालगिरह के शुभ अवसर पर खूनदान किया। वहीं बाबूलाल व विरेंदर इन्सां ने एक जरूरतमंद के लिए खूनदान (Work for Humanity) किया।

मुकेश इन्सां ने बताया कि वह पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए हर तीन महीने बाद लगातार खूनदान करता है। वहीं वीरेंद्र इन्सां का कहना था कि खूनदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आती बल्कि नियमित तौर पर खूनदान (Work for Humanity)करके बीमारियों से बचा जा सकता है।

एक इंसान के द्वारा दिया गया एक यूनिट खून तीन इन्सानों की जान बचा सकता है। डेरा अनुयायी हाँसी के विभिन्न ब्लड बैंकों में पहुंचकर खूनदान (Work for Humanity) कर रहे हैं। समाज में इसी जज्बे के कारण है डेरा अनुयायियों को ट्रू ब्लड पंप के खिताब से नवाजा जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।