यूपी दरबार से खास अपडेट, पूज्य गुरू जी के रूहानी वचन

कोई नहीं गया बरनावा दरबार पूज्य गुरु जी के वचनों पर किया अमल

बरनावा (सच कहूँ/सोनू बुढ़ाना)। डेरा सच्चा सौदा के इतिहास में एक मौका ऐसा आया जब गर्मी के इस मौसम में सतगुरु ने अपने पावन चरण उत्तरप्रदेश की धरा पर रखे तो मौसम ने भी ठंडी अंगड़ाई लेकर ठंड का अहसास कराया। जैसे ही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम जी इन्सां ने अपने 30 दिन के पेरोल पर उत्तर प्रदेश के बागपत जिला के बरनावा में शुक्रवार को पहुँचे तो सारी साध-संगत ने खुशी मनानी शुरू कर दी। कोई गाजियाबाद से कोई बड़ौत, कोई मुजफ्फरनगर से दूर-दूर रहकर अपने गुरु के प्रति सच्ची लग्न से सुमिरन करता हुआ नजर आया तो कोई मिठाई बांट रहा था, कोई फोन से बधाई दे रहा था।

मानों वर्षों बाद कोई अपना आज आकर अपने दर्शन देकर निहाल कर गया। इस मौके पर मुजफ्फरनगर निवासी ओम ने बताया कि उन्हें पूज्य गुरु जी के आने से जो खुशी मिल रही है वो महसूस की जा सकती है ब्यान नहीं जा सकती। प्यासा पानी की प्यास जनता है उसी तरह हमे हमारे गुरु ने वीडियो के माध्यम से जो वचन किए वो ही काफी है आत्मा के सुकून के लिए।


पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां 30 दिन की पैरोल मिलने के बाद शुक्रवार को शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) पधारे। इस दौरान सोशल मीडिया पर एमएसजी की धूम मच गई। हर फोन के स्टेट्स पर पूज्य गुरु जी का पावन स्वरूप नजर आ रहा है। दोपहर 12 बजे पूज्य गुरु जी ने डेरा सच्चा सौदा के आॅफिशियल यू ट्यूब चैनल पर साध-संगत से रूबरू हुए।

इस दौरान पूज्य गुरु जी ने कहा कि प्यारी साध-संगत जीओ, हम यूपी से बोल रहे हैं। आप सबको और आपके परिवारों को बहुत-बहुत आशीर्वाद, भगवान खुशियां दें। आप बहुत देर से कहते थे कि गुरु जी कब आओगे, लो जी राम जी ने सुन ली है, शाह सतनाम जी, शाह मस्तान जी ने सुन ली है। हम आपकी सेवा में आपके सामने खड़े हैं। आपसे एक बात कहना चाहते हैं कि आपने हमेशा हमारी बात मानी है, हमने आपको दस चिट्ठियां भेजी और आपने बड़े प्यार से सुनी, पढ़ी, मानी, वैराग्य भी आया होगा। बड़ा अच्छा लगा कि आपने हर वचन माना, तो आपसे गुजारिश है अब भी हमारे वचन मानना। आप अपने-अपने घरों में रहिएगा। सुमिरन करते रहें।

काम धंधा करते हुए भी सुमिरन करते रहें। एडम ब्लॉक के सेवादार या फिर वो आपके पास जिन सेवादारों को भेजेंगे तो उनके अनुसार आपको मानना है। अपनी मर्जी से भागादौड़ी नहीं करनी है, ये आपसे विनती है और आपको आशीर्वाद। और सार्इं जी शाह सतनाम जी, शाह मस्तान जी से आप सबके लिए बहुत-बहुत खुशियां मांगते हैं, आप सबको बहुत-बहुत आशीर्वाद कहते हैं, आप खुश रहें, भगवान आपको खुशियां दें। वचन मानना और प्रशासन का भी साथ देना, जैसे वो चाहते वैसे ही करना है। पहले भी आपने करके दिखाया है जब हम गुरुग्राम में आए थे, गजब कर दिया था। एक भी बंदा नहीं आया था, इसी तरह ही अब भी मानना है, हाँ आपके पास एडम ब्लॉक के सेवादार भी आएंगे, या वो आपके पास सेवादारों को भेजेंगे तो उनकी बात मानकर पूरा-पूरा अमल करना है। बहुत-बहुत आशीर्वाद।


पांच साल दर्शनों को तरसते रहे

अमित इन्सां ने बताया कि जब इस बात का पता अचानक लगा कि पूज्य गुरू जी बरनावा दरबार पहुँच गए तो मानो यकीन ही नहीं हुआ। जब उनकी वीडिया वायरल हुई तब जाकर दिल दिमाग आत्मा को ठंडक महसूस की गई कि अब तो आ ही गये हमारे मुर्शिद । पांच साल बाद ऐसी तड़प बनाकर रखी हर पल दर्शनों को तरसते रहते थे, आज पूरी कर दी इच्छा।

गाजियाबाद से पहुँचे इंजीनियर सुनील इन्सां ने बताया कि हमें जैसे ही पता चला कि हमारे भगवान अपने शाही दरबार में पहुँचे गए तो मैं तुरंत कम्पनी से छुट्टी लेकर बरनावा में सेवा के लिए निकल पड़ा, मेरे परिवार की आत्मा ही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां में बसती है तो मैं क्या करूँ ये बताया भी नहीं जा सकता केवल महसूस करना पड़ता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।