न्यूजीलैंड में कोरोना के 4,404 नए केस मिले, 11 और मौतें

वेलिंगटन (एजेंसी)। न्यूजीलैंड में शनिवार को कोविड-19 के 4,404 सामुदायिक मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को 4,404 सामुदायिक मामलों और कोरोना से 11 मौतों की सूचना दी। वर्तमान में 356 मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। नये सामुदायिक मामलों में से 1,318 मामले सबसे बड़े शहर आॅकलैंड के हैं। इसके अलावा मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को न्यूजीलैंड सीमा पर कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए। महामारी की शुरूआत के बाद से न्यूजीलैंड में अब तक कोविड के 12,63,333 मामले सामने आ चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।