ब्लॉक जगराओं के सेवादारों ने खस्ताहाल सड़क को किया साफ

Welfare Work

जगराओं(सच कहूँ/जसवंत राय)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्य करते ब्लॉक जगराओं की साध-संगत द्वारा गांव कोठे पोना से अड्डा राएकोट तक जाती सड़क की साफ-सफाई कर मुरम्मत की गई है। जानकारी देते गांव के भंगीदास दर्शन सिंह इन्सां, जगतार इन्सां, जीत इन्सां और दीपा इन्सां सहित अन्यों ने बताया कि उनके गांव कोठे पोना से जगराओं के अड्डा राएकोट तक को जाती सड़क जो कि कई स्थानों से टूटी हुई होने के कारण उसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे, जिस कारण राहगीरों के लिए यह परेशानी का कारण बन चुकी थी।

कई गांवों को जोड़ती इस सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि कई बार इस सड़क पर राहगीर हादसों का शिकार होकर अपने जान-माल जानी का नुक्सान भी करवा चुके हैं। भंगीदास ने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुए और अपने गुरू वचनों पर चलते हुए गांववासी मैंबर गगनदीप सिंह, हरदीप सिंह, हरजोत सिंह, भलवान सहित अन्यों को साथ लेकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से सड़क के साईडों पर पड़ी मिट्टी को खोदकर इन बड़े-बड़े गड्ढों को भरकर काफी दूर तक सड़क की मुरम्मत की गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here