जम्मू (सच कहूँ न्यूज)। देश के अधिकतर राज्यों में भीष्ण गर्मी बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए जम्मू-कश्मीर के ब्लॉक जम्मू के एक परिवार ने बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के सकोरे लगाए। सभी ने अपने -अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे लगाए। परिवार के सदस्यों ने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षियों को भी पानी की बेहद जरूरत होती है। हमारे साथियों ने मिलकर इस पर विचार किया गया और अपने-अपने घरों की छतों पर सकोरे (पक्षियों के लिए पानी से भरा कटोरा) लगाए हैं। इनमें पक्षियों के लिए पानी और दाना डाला जाता है। यहां पक्षी झुंड बनाकर आते हैं और सकोर के ऊपर बैठकर दाना पानी लेते हैं। उन्होंने आगे बताया कि पक्षियों की प्यास बुझाने के साथ ये भी जरूरी है कि उन्हें धूप से भी बचाया जाए।



अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















