खूनदान कर लोगों की जिंदगियों बचा रहे डेरा के अनुयायी

Saint Dr. MSG

सच कहूँ/मुकेश
हाँसी। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए हांसी ब्लॉक के दो सेवादार करण सिंह व हैप्पी सेन ने जरूरतमंद की मदद के लिए दो यूनिट रक्तदान किया। गौरतलब है कि हांसी स्थित ब्लड बैंक में जब भी कोई जरूरतमंद खूनदान की जरूरत लेकर पहुंचता है तो ब्लड बैंक कर्मचारी उन्हें साध-संगत की तरफ भेज देते हैं। और साध-संगत भी दिन-रात की परवाह ना करते हुए तुरंत ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान करते रहती है। लगभग प्रत्येक दिन कोई ना कोई साध संगत के सेवादार रक्तदान करते रहते हैं।

 जरूरतमंदों के लिए किया दो यूनिट रक्तदान

हांसी ब्लॉक के इन सेवादारों ने स्थानीय हांसी ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया। करण इन्सां ने बताया कि वह हर तीन महीने बाद लगातार खूनदान करता रहता है। और अब तक बहुत बार रक्तदान कर चुके है। वहीं हैप्पी सैन का कहना था कि खूनदान से किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आती बल्कि नियमित तौर पर खूनदान करके बीमारियों से बचा जा सकता है। एक इंसान के द्वारा दिए गए एक यूनिट रक्त के द्वारा तीन इन्सानों की जान बचायी जा सकती है। वक्त पर खून मिलने के कारण जरूरतमंद के परिजनों ने दोनों सेवादारों का धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।