चंडीगढ़ के डेरा प्रेमियों ने पेड़ लगाकर मनाई दिवाली

Dera followers

चंडीगढ़ (एमके शायना) हर जगह भारतीय लोगों ने दीपावली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया। चंडीगढ़ में भी इस दिन काफी रौनक देखने को मिली। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने पांच वर्ष बाद अपने पीरो मुर्शिद के साथ दिवाली मनाई है। चंडीगढ़ में इस बार डेरा प्रेमियों ने बड़ी धूमधाम से दिवाली मनाई। चंडीगढ़ के नामचर्चा घर में डेरा प्रेमियों ने दीप जलाकर एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर मुंह मीठा करवाया और पूज्य पिता के भजनों पर नाचकर कर जश्न मनाया। यहां बता दें कि त्योहारों के दौरान हर कोई अपने आप में व्यस्त रहता है। लेकिन डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी हर त्योहार दूसरों का भला करके मनाते हैं। इसी के तहत ब्लॉक चंडीगढ के 15 मैंबर प्रवीन इन्सां और उनके परिवार द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ लगाकर दिवाली मनाई गई। उन्होंने बताया कि पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें सिखाया है कि आप अपना हर दिन दूसरों का भला करके ही मनाएं‌। इसी के मद्देनजर हमने बढ़ते प्रदूषण से दुशित हो रही हवा को शुद्ध रखने के लिए पेड़ लगाए हैं तांकि लोगों को स्वच्छ हवा मिलती रहे। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में कई परिवार ऐसे हैं जो आर्थिक तंगी के कारण दिवाली नहीं मना पाते। इसलिए ब्लॉक चंडीगढ़ की संगत ने अलग अलग जोनों में जरूरतमंदों को राशन, मिठाई, कंबल और दीये बांटकर दिवाली मनाई। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मानवीय कार्य कर के हमें बहुत खुशी हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।