गांव लक्कड़ांवाली में सेवा के साथ डाले भंगड़े

dera sacha sauda

करता है सेवा गुरू का प्यारा…

सच कहूँ/राजू
ओढां। पूज्य गुरु जी के शुभ आगमन पर साध-संगत खुशी से सराबोर हो रही है। कहीं मिठाइयां बांटी जा रही है तो कहीं ढोल की थाप पर खूब भंगड़े डाले जा रहे हैं। ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के गांव लक्कड़ांवाली में सेवा का अजब नमूना देखने को मिला। जहां साध-संगत ने सेवा के साथ-साथ पूज्य गुरु जी के भजनों पर खूब भंगड़े डाले। साध-संगत को यूं खुशी मनाते देख आस-पड़ोस के खेतों के लोग आश्चर्यचकित रह गए।

ये भी पढ़ें:-पूज्य गुरु जी के दर्शन पाकर खुशी से विभोर हुई साध-संगत

पूज्य गुरु जी के भजन चलाकर खूब नाच-गाकर मनाई खुशी

दरअसल गांव लक्कड़ांवाली में पंजाब व अंबाला क्षेत्र के अनेक ब्लॉकों से काफी संख्या में साध-संगत बनछटियों की सेवा के लिए आई हुई थी। साध-संगत को जैसे ही पूज्य गुरु जी के आगमन का संदेश मिला तो उनकी सेवा का जोश दोगुना हो गया। इस दौरान सेवा का जज्बा देखते ही बनता था। जो कार्य करीब 2 घंटे में होना था वो मात्र 40 मिनट में ही हो गया। साध-संगत ने ट्रैक्टर पर लगे स्पीकरों पर पूज्य गुरु जी के भजन चलाकर खूब नाच-गाकर खुशी मनाई। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास सुरजीत इन्सां व 15 मेंंबर गुरजंट इन्सां ने इलाही नारा लगाते हुए साध-संगत को बधाई दी।

बुजुर्ग सेवादारों ने भी सेवा का जज्बा दिखाकर सभी को कर दिया हैरान

अंबाला ब्लॉक के लाखपुर लखनोरा निवासी प्रीतम इन्सां, शेर सिंह इन्सां, मुलाना ब्लॉक से माया राम इन्सां व जोगिंदर सिंह इन्सां आदि सेवादारों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी के आगमन से उन्हें जो खुशी हो रही है वे उसका लिख-बोलकर वर्णन नहीं कर सकते। इस सेवा कार्य में युवा सेवादारों के अलावा बुजुर्ग सेवादारों ने भी सेवा का जज्बा दिखाकर सभी को हैरान कर दिया। ब्लॉक भंगीदास सुरजीत इन्सां ने बताया कि ब्लॉक मेंं बनछटियों की सेवा चल रही है जिसमें ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के अलावा हरियाणा व पंजाब क्षेत्र से विभिन्न ब्लॉकों के सेवादार आए हुए हैं

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here