आप आए, बहार आई…

Dera Sacha Sauda
Dera Sacha Sauda: आप आए, बहार आई...

डेरा सच्चा सौदा, Dera Sacha Sauda: नूरानी चेहरे ने जैसे ही झलक दिखाई, चहुँओर बहारें छा गर्इं। एक मुस्कान पूरे जहान का माहौल बदल देती है। जिनकी मुस्कान और प्यारी अदा के बिना फूलों को अपनी खूबसूरती भी अधूरी लगती है। जहाँ भी नजर पड़े, रहमतों से भरा हाथ आशीर्वाद के लिए उठ जाए तो दिल की मुरझाई कलियाँ खिल उठती हैं और मुरझाए चेहरे खुशियों से झूम उठते हैं।

बहारें रौनक बिखेर देती हैं और बहारें लाने वाले महान रूहानी रहबर, प्रकाश के पुंज, रूहों के सच्चे मसीहा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का आज पावन एमएसजी अवतार दिवस है। भाग्यशाली 15 अगस्त, आज करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए खुशियों और उल्लास का सागर लेकर आई है। चारों ओर बधाइयों का दौर है। सतगुरु के दर्शन की एक झलक दिल में उमंग जगाती है, तड़पती रूहों को ठंडक देती है, ऐसा सुकून बख्श देती है कि भटकन समाप्त हो जाती है।

नूरानी चेहरा रूह में आनंद की लहरें पैदा कर देता है। दुनिया की सब दौलत इस रूहानी आनंद के सामने तुच्छ है। अपने सच्चे मुरशिद-ए-कामिल के आगमन की खुशी करोड़ों डेरा श्रद्धालुओं के चेहरों से झलक रही हैं। मुर्शिद मिल जाए तो चारों ओर महक ही महक होती है। आज हमारी दीपावली, लोहड़ी, बैसाखी है—आज आनंद का पर्व है, रूहें आनंद के सागर में गोते लगा रही हैं और करोड़ों श्रद्धालुओं के पैर आज जमीन पर नहीं लग रहे।