Flood Alert: बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सहायता के लिए डेरा सच्चा सौदा ने बढ़ाए हाथ

Flood Alert
Flood Alert बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सहायता के लिए डेरा सच्चा सौदा ने बढ़ाए हाथ

मदद करने के लिए ब्लॉक टोहाना से टीमें हुए रवाना

टोहाना सुरेन्द्र समैण। Flood Alert: लगातार बाढ़ का पानी हरियाणा की ओर बढ़ रहा है जिसके चलते टोहाना विधानसभा के कई गांव इसकी चपेट में आ गए हैं। हमेशा की तरह इस बार भी डेरा सच्चा सौदा के साध संगत सामने आई है और बाढ़ ग्रस्त इलाकों की सहायता के लिए रवाना हो चुकी है।

वही साध संगत लंगर बनाने में जुट गई है ताकि हर जरूरतमंद तक खाना पहुंचाया जा सके। जानकारी देते हुए जिम्मेवार सिमर इन्सां ने बताया कि जिला उपायुक्त महोदय की ओर से सहायता के लिए पत्र आया था जिस पर डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने तुरंत एक्शन लेते हुए टीमें बनाकर रवाना कर दी है।

टोहाना के नाम चर्चा घर में लंगर बनाने का कार्य जोरों पर है जहां से संगत की टीमें बनाकर रवाना की जा रही है। सच कहूं संवाददाता को जानकारी देते हुए जिम्मेदारों ने बताया कि अभी टोहाना ब्लॉक की साध संगत गांव उदयपुर, कासिमपुर, पूर्णमाजरा और नडेल में राहत सामग्री लेकर जा रही है व लोगों को सुरक्षित स्थान पर भी लाया जाएगा। वहीं माता बहने भी लंगर बनाने में जुट गई है जो इन बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचाया जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि टोहाना क्षेत्र पंजाब बॉर्डर से लगता है जिसके चलते घग्गर का पानी पंजाब से हरियाणा की तरफ बढ़ रहा है। इतना ही नहीं टोहाना विधानसभा के जाखड़ क्षेत्र में पड़ने वाले कई गांव बाढ़ ग्रस्त हो गए हैं। फसलें डूब चुकी है वह ग्रामीण अपने गांव को सुरक्षित करने में जुटे हैं। फिलहाल डेरा सच्चा सौदा की ओर से टोहाना ब्लॉक की साध संगत मदद के लिए रवाना हो चुकी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here