योग योद्धा विकास स्वामी, इंडिया गॉट टेलेंट तक लिखी सफलता की कहानी

Meerut News

Saint MSG का रहमो करम, मुरीदों पर अपने रहता हरदम

  • विकास स्वामी ने दिखाया टेलेंट विशेष, दूसरे राउंड में किया प्रवेश | Meerut News

मेरठ (सच कहूँ न्यूज)। विकास स्वामी करनावल योग के क्षेत्र में यह एक ऐसा सितारा है जो कि भारत माता की योग छटा से समूचे विश्व को अभिभूत कर रहा है। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के इस सेवादार ने गर्व दिवस के अवसर पर अपने मुर्शीद संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की हजूरी में अपनी कला का प्रदर्शन किया और पीरो मुर्शिद ने अपनी नजरें इनायत का भरपूर आशीर्वाद दिया। Meerut News

उसके बाद इस योग साधक ने अथक मेहनत करके योग ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसमें विकास स्वामी व इनके पुत्र आदित्य स्वामी व नन्हे योग साधक अनमोल स्वामी ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया व अब विश्व का सर्वोच्च कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी विकास स्वामी ने अपने नाम किया।

ये इंडिया गोट टैलेंट में ऑडिशन देने 4 जून को गए हुए थे जहां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए इनका नामांकन हो गया तथा 1 महीने उपरांत ही इंडिया गॉट टैलेंट के सेट पर मैक्सिमम टीथ लिफ्टिंग इन हैंड स्टैंडिंग में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर भारत माता का नाम रोशन किया।

फकीरों के रहमों करम का साया हमसफर की तरह हरदम मुरीद के साथ रहकर उसके हौसलों को बुलंद रखता है। तेरे दरबार की दाता अजब जलवा गिरी देखी, तुझे देते नहीं देखा। मगर झोली भरी देखी । कि जो उजड़ गई थीं बहारें तूफान के थपेड़ों से तेरी नजरें इनायत का सदका सारी हरी देखी। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ-साथ इंडिया गोट टैलेंट में एक राउंड के विनर हो चुके हैं। वह दूसरे राउंड में प्रवेश कर गए हैं। Yoga

यह भी पढ़ें:–बाढ़ में बेसहारा हुए लोगों का सहारा बना डेरा सच्चा सौदा, देखें राहत देने की कहानी, तस्वीरों की जुबानी…