बाढ़ में बेसहारा हुए लोगों का सहारा बना डेरा सच्चा सौदा, देखें राहत देने की कहानी, तस्वीरों की जुबानीं…

Dera Sacha Sauda
Dera Sacha Sauda बाढ़ में बेसहारा हुए लोगों का सहारा बना डेरा सच्चा सौदा, देखें राहत देने की कहानी, तस्वीरों की जुबानीं...

मूनक में खुला ‘खाद्य सेवा केंद्र’, 24 घंटे सेवा उपलब्ध

मूनक (सच कहूँ टीम)। Dera Sacha Sauda: मूनक, खनौरी समेत कई इलाकों में घग्गर नदी के कारण आई बाढ़ से लोगों में दहशत का माहौल है। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है, लोगों को भोजन और अन्य संसाधनों की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच डेरा सच्चा सौदा ने बड़ा फैसला लेते हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए चौबीसों घंटे मुफ्त रोटी (लंगर) की सुविधा देने का ऐलान किया है। नामचर्चा घर के पास सड़क पर टेंट लगाकर बाढ़ पीड़ितों के लिए मुफ्त खाना देने के लिए मूनक में यह ‘मुफ्त सर्विस केंद्र’ खोला गया है।

 

लहरागागा समेत कई स्थानों पर food service center तैयार करवा रहा डेरा सच्चा सौदा

इस संबंध में जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर बलदेव कृष्ण इन्सां कुलार ने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण लोगों को बड़े पैमाने पर सुविधाओं की कमी हो रही है। इसी के चलते डेरा सच्चा सौदा ने यह नि:शुल्क ‘खाद्य सेवा केंद्र’ खोला है, जहां 24 घंटे बाढ़ पीड़ितों के लिए लंगर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए डेरा सच्चा सौदा की टीमें पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। Dera Sacha Sauda

लहरागागा समेत कई जगहों पर रोटी, सब्जी आदि बनाई जा रही हैं। मूनक में हर समय डेरा श्रद्धालू मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी को भी रोटी और पानी के बिना नहीं जाने दिया जाएगा, हम हर बाढ़ पीड़ित तक खाना पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों को खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है। इसलिए सभी को मिलकर इस समस्या से निपटना होगा, मानव कल्याण के इस कार्य में डेरा सच्चा सौदा कभी पीछे नहीं हटेगा।

लहरागागा के नामचर्चा घर में लंगर (रोटियां) और सब्जियां आदि बनाई जा रही हैं। इस सेवा कार्य में गोबिंदगढ़ जेजियां, धर्मगढ़, सुनाम, लहरागागा गांवों से बड़ी संख्या में साध संगत जुटी हुई है। बलदेव कृष्ण इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की टीम पूरी तरह से प्रशासन के संपर्क में है, प्रशासन द्वारा दिए गए निदेर्शों के अनुसार काम किया जा रहा है।