अमेरिका के कई हिस्सों में भीषण तूफान से तबाही, 21 की मौत, 130 से अधिक घायल

America

ह्यूस्टन (एजेंसी)। अमेरिका के मध्य-पश्चिमी और दक्षिणी (America) राज्यों में शुक्रवार से शनिवार तड़के आये भीषण तूफान से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी और 130 से अधिक लोग घायल हो गये। सीएनएन ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि कम से कम सात अमेरिकी राज्यों में शुक्रवार को 50 से अधिक शुरूआती बवंडर की रिपोर्ट दर्ज की गई। स्थानीय मीडिया आउटलेट ‘रीजन 8 न्यूज’ के अनुसार, काउंटी सीट और क्रॉस काउंटी, अरकंसास के सबसे बड़े शहर वाईन में आये एक जोरदार तूफान की पुष्टि की गयी और इसमे चार लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक घायल हो गए।

भारी तबाही | America

वाईन के पुलिस प्रमुख रिचर्ड डेनिस ने शुक्रवार रात कहा, ‘पूरे शहर में भारी तबाही हुई है और बवंडर के कारण कई लोग फंस गए हैं। पुलास्की काउंटी के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार दोपहर जानलेवा बवंडर के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 50 लोगों को लिटिल रॉक, अर्कांसस के अस्पतालों में भेजा गया। लिटिल रॉक के मेयर फ्रैंक स्कॉट जूनियर ने शनिवार को सीएनएन को बताया, ‘करीब 2,600 मकान आदि को नुकसान पहुंचा है। प्रांतीय गवर्नर बिल ली ने एक बयान में कहा कि दक्षिण पश्चिम टेनेसी में स्थित मैकनेरी काउंटी में कम से कम सात लोग मारे गए।

एक आवासीय मकान के ढहने से तीन अन्य लोगों की मौत | America

उत्तरी इलिनोइस के बेल्विदेरे में शुक्रवार की रात अपोलो थिएटर की छत गिरने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। अधिकारियों ने कहा कि 40 अन्य लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से कम से कम दो की हालत गंभीर है। इलिनोइस आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता केविन सुर के अनुसार दक्षिणी इलिनोइस के क्रॉफर्ड काउंटी में एक आवासीय मकान के ढहने से तीन अन्य लोगों की मौत हो गई।

राज्य पुलिस सार्जेंट मैट एम्स ने कहा कि इसके अलावा शुक्रवार की रात, सुलिवन काउंटी, इंडियाना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घर और स्वयंसेवी अग्निशमन विभाग क्षतिग्रस्त हो गए। इस बीच इंडियाना के गवर्नर एरिक होलकोम्ब ने शनिवार को सुलिवन और जॉनसन काउंटी के लिए आपदा आपात स्थिति की घोषणा की। इसके अलावा अलबामा और मिसिसिपी में भी मौतों की सूचना मिली है और बवंडर ने पूर्वी आयोवा में भी नुकसान पहुंचाया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here